उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल

सेल्स टैक्स विभाग ने रूटीन चेकिंग के लिए यूटिलिटी वाहन को रोका, पीछे से आकर कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं

DEHRADUN ROAD ACCIDENT
देहरादून में हादसा (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 14, 2024, 6:45 AM IST

Updated : Nov 14, 2024, 8:31 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात फिर बड़ा हादसा हुआ है. ये हादसा थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली हाइवे पर आशारोड़ी चेक पोस्ट पर हुआ है. सेल्स टैक्स की टीम ने एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका. अचानक रुकने का इशारा मिलने पर वाहन चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर यूटिलिटी रोक दी. इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कई वाहन धड़ाधड़ एक-दूसरे से टकराते चले गए. आखिर में सबसे पीछे आ रहा एक कंटेनर सभी वाहनों को रौंदता हुआ पलट गया.

सड़क हादसे में एक की मौत, 3 घायल:इस भीषण हादसे में एक के बाद एक 6 वाहन पलट गए. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में दो सेल्स टैक्स अधिकारी शामिल हैं. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. इस बड़े सड़क हादसे से देहरादून के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

देहरादून में भीषण सड़क हादसा (VIDEO- ETV Bharat)

चेकिंग के दौरान आपस में टकराकर 6 वाहन पलटे:जानकारी के अनुसार बुधवार रात को आशारोड़ी चेक पोस्ट पर सेल्स टैक्स विभाग के अफसर रूटीन चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान सेल्स टैक्स कर्मचारियों और पीआरडी जवान ने एक यूटिलिटी वाहन को रुकने का इशारा किया. यूटिलिटी के अचानक रुकने से उसके पीछे आ रहे कई वाहन टकराते चले गए. इन वाहनों को तेज रफ्तार कंटेनर ले जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. पीछे से आ रहे 2 डंपर भी कंटेनर से टकराकर पलट गए. घटनास्थल पर एक कार भी पलटी है. एक बाइक भी टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना क्लेमनटाउन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को निकाल कर इलाज के अस्पताल भिजवाया.

देहरादून में हादसे केबाद का मंजर (Photo courtesy- Dehradun Police)

सेल्स टैक्स विभाग के 2 कर्मचारी भी घायल:थाना क्लेमनटाउन प्रभारी पंकज धारीवाल ने बताया है कि हादसे में यूटिलिटी में सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सुखदेव निवासी दमकड़ी सहारनपुर के रूप में हुई. सुखदेव का बेटा सुधांशु गंभीर रूप से घायल है. इस दौरान सेल्स टैक्स के कर्मचारी सुमन दास और नवीन महर भी घायल हुए हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस द्वारा दुर्घटना की जांच की जा रही है.

सोमवार रात हुए हादसे में 6 छात्र-छात्राओं की मौत हुई थी: देहरादून में सोमवार रात को भी भीषण सड़क हादसा हुआ था. उस हादसे में इनोवा में सवार 3 छात्रों और 3 छात्राओं की मौत हो गई थी. एक छात्र गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये हादसा इतना भीषण था कि हादसे के शिकार लोगों की पहचान उनके हाथों में गुदे टैटू से की गई थी.

क्षतिग्रस्त ट्रक और कार (Photo courtesy- Dehradun Police)

जनवरी से हुए सड़क हादसों की हो रही है जांच: सोमवार रात हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों पर देहरादून में इस साल जनवरी से अब तक हुए हादसों की जांच बिठाई गई है. इसके लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सविन बंसल के निर्देश पर संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है. समिति में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ऋषिकेश और विकासनगर भी शामिल किए हैं. इस समिति को 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट जिला सड़क सुरक्षा समिति को सौंपनी है. इसके साथ ही परिवहन विभाग पुलिस के साथ मिलकर रात को ओवरस्पीड की चेकिंग करने के लिए अभियान चलाएगा. हालांकि इन सबके बीच बुधवार रात देहरादून में फिर से एक भीषण सड़क हादसा हो गया है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 14, 2024, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details