नई दिल्ली:संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण पर बात करते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है और ऐसे में मंगलवार को आने वाले केंद्रीय बजट से भी जनता को कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों ने इस सरकार से ही उम्मीदें छोड़ दी हैं. बेनीवाल ने कहा कि मोदी सरकार इस बार एनडीए के सहयोगियों के सहारे ही बन पाई है. उन्होंने कहा कि अगले छह महीने में एनडीए में एकता की वास्तविकता सबके सामने होगी.
देश की जीडीपी ग्रोथ बढ़ी है, लोगों को भोजन मिला रहा और आय में भी बढ़ोतरी हुई है. सरकार के इस दावे पर उन्होंने कहा कि जो सरकार कह रही है वो कहां दिख रहा है. उन्होंने रेलवे को सर्वश्रेष्ठ बनाने और वंदे भारत ट्रेनें लाने का वादा किया था. मगर सच्चाई ये है कि ट्रेन दुर्घटनाएं हो रही हैं. रेल यात्री परेशान हैं. इसी तरह देश का युवा वर्ग बेरोजगारी से परेशान है.
उन्होंने कहा कि आगामी केंद्रीय बजट से भी किसी को कोई उम्मीद नहीं है. पहले भी केंद्रीय निर्मला सीतारमण बजट पेश कर चुकी हैं, लेकिन लोग खाली हाथ रहे हैं. इस बार भी वही होगा. उन्होंने कहा कि लोगों ने इस सरकार से ही उम्मीदें छोड़ दी हैं.