आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने किया मतदान (ETV Bharat) पटना:सातवें फेज के तहत बिहार में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. जिनमें पटना साहिब और पाटलिपुत्र की सीट भी शामिल है. आज सुबह-सुबह आरजेडी चीफ लालू यादव ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ वोट डाला. पटना के वेटनरी कॉलेज में बने बूथ पर लालू यादव के साथ पत्नी राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी आचार्य ने भी मतदान किया. इस दौरान लालू यादव के समर्थकों की भीड़ लगी रही. सभी लोग बूथ के बाहर लालू से मिलने के लिए पहुंचे.
रोहिणी आचार्य ने डाला वोट (ETV Bharat) दो सीट पर एनडीए और इंडिया आमने-सामनेः पटना के दो लोकसभा सीट में पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला है. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर एनडीए की ओर से रामकृपाल यादव और लालू प्रसाद की बेटी राजद प्रत्याशी मीसा भारती (महागठबंधन) के बीच मुकाबला है. पटना साहिब लोकसभा सीट पर एनडीए की ओर से रविशंकर प्रसाद(BJP) और महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित के बीच मुकाबला है.
पाटलिपुत्र में लालू यादव की बेटी मैदान मेंः इस दोनों सीट पर रामकृपाल यादव और रविशंकर प्रसाद को 2019 में जीत मिली थी. इस बार भी दोनों मैदान में हैं. पटना साहेब एनडीए के लिए सेफ सीट माना जाता है लेकिन पाटलिपुत्र हॉट सीट बन गया है, क्योंकि यहां से लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती एनडीए से मुकाबला कर रही है.
4 जून को आएगा रिजल्टः पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर रामकृपाल यादव तीसरी बार सांसद बनने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले चुनाव 2014 और 2019 में इन्होंने मीसा भारती को पराजित कर सांसद बने. मीसा भारती भी दो बार हार का सामना करने के बावजूद तीसरी बार मैदान में हैं. मीसा भारती का दावा है कि इसबार उनकी जीत पक्की है. अब देखना है कि तीसरी बार कौन कामयाब होता है. इसका फैसला 4 जून को हो जाएगा.
यह भी पढ़ेंःपाटलिपुत्र सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी, मीसा करेंगी कमाल या फिर बाजी मारेंगे राम कृपाल? आज तय करेंगे मतदाता - Voting In Pataliputra