पटना : बिहार की राजनीति जिस प्रकार पल-पल बदल रही है, उसी प्रकार नेताओं के बयानों में भी तल्खी देखी जा रही है. जो आरजेडी नेता महागठबंध अटूट की बात कर रहे थे, अचनाक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कंफ्यूजन दूर करने की बात करने लगे हैं.
'कंफ्यूजन दूर करें मुख्यमंत्री' :बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश जी से आग्रह है कि, इस गठबंधन में बने संसय को दूर करें. आज शाम तक इसको लेकर स्थिति स्पष्ट करें क्योंकि आम जनता के बीच बहुत कन्फ्यूजन हो रहा है.
"9 अगस्त 2022 को जब ये गठबंधन बना तब इसकी बुनियाद की ईंट लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने रखी. इस ईंट की तासीर थी कि हमें भाजपा की भय, भूख और घृणा वाली राजनीति को विराम देना है. मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) भी टेलीविजन देख रहे होंगे. मुझे यकीन है कि वे शाम तक इसका खंडन कर देंगे."- मोनज झा, आरजेडी सांसद
RJD कोई खेला नहीं करेगी : मनोज झा का बयान उस समय आया है जब पटना से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमायी हुई है. लालू यादव खुद एक्टिव हो गए हैं. नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. वहीं मनोज झा से जब पूछा गया कि क्या आपलोग 'खेला' करेंगे, तो उन्होंने कहा कि यह सवाल ही नहीं उठाता है.
विधायकों को राजभवन परेड कराएंगे तेजस्वी? :इधर, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर यह भी आ रही है कि तेजस्वी यादव अपने विधायकों को राजभवन परेड भी करा सकते हैं. इधर राजभवन में भी गहमा-गहमी का माहौल रहा. नीतीश कुमार हाई टी में शामिल होने पहुंचे.