पटना:आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिहार में अगर सिर्फ बीजेपी की सरकार बन जाएगी, तो भाजपा नेता घरों से हमारी बहू-बेटियों को उठा कर ले जाएंगे. बता दें कि आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने यह बयान IGIMS अस्पताल में बीजेपी नेता के पिस्टल लहराने के मामले पर दिया है.
बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल: आरजेडी विधायक ने बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि, अब खुलेआम अस्पतालों में भाजपा के नेता गुंडागर्दी कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार बताएं कि अब कौन सा शासन चल रहा है ? उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जान गई है कि इस सरकार में जब सरकारी डॉक्टर और नर्स ही सुरक्षित नहीं है, तो आम आवाम कैसे सुरक्षित हो सकती है.
'ये सुशासन या महा जंगलराज है'?- भाई वीरेंद्र:उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश को इस मामले पर बयान जारी करना चाहिए था. उन लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए थी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सीएम को बीजेपी का साथ छोड़कर किसी मठ में जाकर साधू संत बन जाना चाहिए. सीएम नीतीश को सदन में जवाब देना होगा कि यहां सुशासन चल रहा है, कुशासन चल रहा है कि महा जंगल राज है?
"बीजेपी बड़ा मुंह फाड़ कर बोलती थी कि बिहार में जंगल राज है, तो आज कौन सा राज है? सुशासन की सरकार रहती तो बिहार का यही हाल रहता? ये कुशासन है, जनता जाग चुकी है. बिहार ने अंगड़ाई ले ली है, बिहार जब-जब अंगड़ाई लेता है, तब देश में परिवर्तन होता है. इस बार भी परिवर्तन होकर रहेगा और भाजपा मुक्त देश बनेगा. देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी."-भाई वीरेंद्र, विधायक, राजद
'पीएम या अमित शाह के आने से कुछ नहीं होगा':भाई वीरेंद्र ने दावा किया कि बिहार में प्रधानमंत्री आ जाएं, अमित शाह आ जाएं या फिर बीजेपी के कोई भी बड़े नेता आ जाएं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. इस बार बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि महागठबंधन के उम्मीदवारों को लोकसभा चुनाव में जिताना है.
आईजीआईएमएस में बवाल, क्या है पूरा मामलाः दरअसल बीते सोमवार की शाम राजधानी पटना के आईजीआईएमएस में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों और डॉक्टरों के बीच जमकर बवाल हुआ. मारपीट हुई और लात घुंसे भी चले. परिजनों का आरोप है कि मरीज के इलाज में डॉक्टरों ने लापरवाही बरती जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मरीज के परिजनों पर आईसीयू में रिवॉल्वर लहरा कर डॉक्टरों को धमकाने का भी आरोप लगा है. ये पूरी घटना हॉस्पिटल के सीसीटीवी में कैद हो चुकी है.
पढ़ें-'पर्दे में रहने दो, पर्दा ना उठाओ...पर्दा जो उठ गया...' राजद विधायक क्यों गुनगुना रहे हैं, यह फिल्मी गीत