बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'युवाओं को प्रतिवर्ष 𝟐 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ?', नवादा आने से पहले PM मोदी पर बरसे तेजस्वी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Tejashwi Yadav Attacks PM Modi: पहले परिवारवाद और अब 2 करोड़ नौकरी के वादे को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा है. चुनाव प्रचार के सिलसिले में पीएम मोदी आज तीन दिनों में दूसरी बार बिहार आ रहे हैं.

TEJASHWI YADAV
TEJASHWI YADAV

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 9:26 AM IST

Updated : Apr 7, 2024, 9:40 AM IST

पटना:लोकसभा चुनाव 2024को लेकर बिहार में प्रचार के साथ-साथ जुबानी जंग भी तेज हो गई है. 4 अप्रैल को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई से चुनाव प्रचार का शंखनाद करने आ रहे थे, तब उससे ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने परिवारवाद को लेकर उन पर निशाना साधा था. वहीं अब नवादा की रैली से पहले आरजेडी नेता ने पीएम मोदी को दो करोड़ की नौकरी के वादे को याद दिलाया है.

नौकरी और विशेष राज्य पर पीएम को घेरा: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को 2014 में किए उनके उस वादे को याद दिलाया, जिसमें पीएम ने युवाओं को सालाना दो करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी. इसके साथ ही तेजस्वी ने उनसे पूछा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की भी घोषणा की गई थी, लेकिन अब उस वादे को क्यों भूल गए?

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएंगे कि उन्होंने 𝟐𝟎𝟏𝟒 में युवाओं को प्रतिवर्ष 𝟐 करोड़ नौकरियां और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा की थी, लेकिन अब उस वादे को क्यों भूल गए?"- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

भ्रष्टाचार पर तेजस्वी का पीएम को जवाब: वहीं, तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार को लेकर भी पीएम के हमले पर पलटवार किया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, '𝟗𝟗.𝟗𝟗% बिहारी यह भी जानते है कि प्रधानमंत्री जी देशभर में 𝟏𝟎 वर्षों से हो रहे बीजेपी के संस्थागत, संगठित एवं व्यवस्थित भ्रष्टाचार पर नहीं बोलने की बजाय उलटे ही विपक्ष को भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज बोलेंगे ताकि लोगों का ध्यान बीजेपी के भ्रष्टाचार पर ना जाएं.'

केंद्रीय जांच एजेंसी को लेकर भी बरसे तेजस्वी:नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसी के दुरुपयोग और विपक्षी नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने पूछा, 'पीएम बताएंगे कि क्यों जांच एजेंसियां बीजेपी नेताओं के घर छापा नहीं मारती? BJP नेताओं की जांच क्यों नहीं होती?'

नवादा में आज मोदी की रैली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के नवादा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वह बीजेपी कैंडिडेट विवेक ठाकुर के लिए वोट मांगेंग. तीन दिन में पीएम की बिहार में दूसरी रैली है. इससे पहले जमुई में उन्होंने चिराग पासवान के बहनोई के लिए जनसभा को संबोधित किया था. आज की रैली में चिराग और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस एक साथ मंच साझा करेंगे. इस जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:

'तेजस्वी के सवाल का जवाब नहीं दिए PM', जमुई में परिवारवाद भूले मोदी, दिलाई जंगलराज की याद - lok sabha election 2024

'चुनावी जनसभा की शुरुआत ही परिवारवादी उम्मीदवार के साथ करने आ रहे हैं PM मोदी', तेजस्वी का तंज - Lok Sabha Election 2024

सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं पीएम, जमुई रवाना होने से पहले तेजस्वी का पीएम पर निशाना - lok sabha election 2024

मगध को साधने का जुगाड़, आज नवादा में PM मोदी भरेंगे हुंकार, विवेक ठाकुर के लिए करेंगे प्रचार - LOK SABHA ELECTION 2024

Last Updated : Apr 7, 2024, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details