कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में प्रशिुक्षु महिला डॉक्टर के साथ रेप व हत्या की घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन गुरुवार को भी जारी रहा. जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल के 100 घंटे से अधिक का समय बीतने की वजह से जूनियर डॉक्टर अनिकेत महतो की हालत बिगड़ रही है. वहीं कई अन्य जूनियर डॉक्टरों की स्थिति गंभीर होती जा रही है. जांच रिपोर्ट से पता चलता है कि भूख हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर अनिकेत महतो की जान को खतरा धीरे-धीरे बढ़ रहा है.
इस संबंध में आरजी कर अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग के प्रोफेसर सैकत नियोगी ने बताया, 'अनिकेत के पेशाब में कीटोन बॉडी पाई गई है. आम तौर पर यह चिंताजनक है, क्योंकि कीटोन बॉडी तभी पाई जाती है, जब शरीर में ग्लूकोज और ग्लाइकोजन खत्म हो जाता है. इसका मतलब है कि उसका लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा है. अगर ये कीटोन बॉडी शरीर में जमा हो जाती है, तो मरीज कभी भी कोमा में जा सकता है. कीटोन बॉडी मूल रूप से एक एसिड है. शरीर में इन कीटोन बॉडी की एक बूंद भी नहीं होनी चाहिए.'
गुरुवार की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, अनिकेत के पेशाब में तीन से ज्यादा कीटोन बॉडी पाई गई. ये कीटोन बॉडी शरीर में तब जमा होती हैं, जब ब्लड शुगर का स्तर असामान्य रूप से बढ़ जाता है, खासकर तब, जब खाना नहीं खाया जाता. लेकिन सिर्फ अनिकेत महतो ही नहीं, भूख हड़ताल पर बैठे बाकी 6 जूनियर डॉक्टरों की भी हालत बिगड़ती जा रही है. एसएसकेएम अस्पताल के पूर्व प्रोफेसर डॉक्टर आशिम मैती ने बताया, 'स्निग्धा और सायंतनी की हालत भी धीरे-धीरे बिगड़ रही है. उनका ब्लड प्रेशर अब एक बच्चे के बराबर हो गया है. साथ ही शरीर में सीबीजी यानी कैपिलरी ब्लड ग्लूकोज का स्तर भी कम हो रहा है. सीबीजी के 60 से नीचे चले जाने पर शरीर की हालत खराब हो जाती है. इसका सीधा असर किडनी पर पड़ता है और मल्टी ऑर्गन फेलियर की स्थिति बन सकती है.'
गौरतलब है कि जूनियर डॉक्टर पिछले शनिवार रात 8:30 बजे से धर्मतला में भूख हड़ताल पर हैं, क्योंकि राज्य सरकार ने उनके 10 सूत्री मांगपत्र पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की है. उनके समर्थन में राज्य के कई मेडिकल कॉलेजों के वरिष्ठ डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा देकर राज्य सरकार पर दबाव बनाया है. मुख्य सचिव के साथ बैठक इससे पहले बुधवार रात मुख्य सचिव मनोज पंत के साथ तीन घंटे की बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य भवन से बाहर निकलने के बाद कहा कि अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में पूजा के बाद बैठक होगी. बैठक में जूनियर डॉक्टरों के कुल 29 प्रतिनिधि शामिल हुए.