हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

रेवाड़ी में बॉयलर फटने का मामला: बढ़ रही मृतकों की संख्या, अब तक उत्तर प्रदेश के 10 कर्मचारियों की मौत - Rewari Boiler Blast Update

Rewari Boiler Blast Update: हरियाणा के रेवाड़ी में स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर फटने की वजह से अब तक उत्र प्रदेश के 10 कर्मचारियों की मौत हो गई है. वहीं, अभी भी 9 कर्मचारियों का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है, इनमें से 1 आईसीयू में भर्ती है. फिलहाल धारूहेड़ा थाना पुलिस इस मामले में आगामी तफ्तीश में जुटी है.

Rewari Boiler Blast UpdateRohtak PGI News
बॉयलर फटने से अब तक उत्तर प्रदेश के 7 कर्मचारियों की मौत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 22, 2024, 9:30 AM IST

Updated : Mar 22, 2024, 2:53 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में धारूहेड़ा की कंपनी में बॉयलर फटने के मामले में मरने वाले का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बॉयलर फटने से अब तक उत्तर प्रदेश के 10 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के तीन और मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मरने वालों में बहराइच निवासी दिवेश (20), सिखरोना निवासी घनश्याम (25), गोंडा निवासी मनोज कुमार (25) शामिल हैं. तीनों घायलों का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा था. 16 मार्च के शाम को हुई इस घटना में कंपनी के 39 कर्मचारी झुलस गए थे. अभी भी 4 कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

फैक्ट्री में बॉयलर फटने से अब तक 10 कर्मचारियों की मौत: जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी अमरजीत (उम्र- 35) ने दिल्ली में तो वहीं गोंडा निवासी देवानंद (उम्र- 22) ने रोहतक में दम तोड़ दिया. हादसे के बाद इन सभी की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया था. इससे पहले 20 मार्च को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी अजय (उम्र- 32), बहराइच निवासी विजय (उम्र- 37), गोरखपुर निवासी रामू (उम्र- 27), फैजाबाद निवासी राजेश (उम्र- 38) के अलावा 21 मार्च को पंकज (उम्र- 35) की मौत हुई थी.

9 कर्मचारी रोहतक पीजीआई में भर्ती: फिलहाल 9 कर्मचारियों का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है, इनमें 1 आईसीयू में भर्ती हैं. वहीं, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल और रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में भी कई कर्मचारियों का इलाज चल रहा है. हादसे वाले दिन ये सभी कर्मचारी आग में बुरी तरह झुलस गए थे. इस मामले में 3 दिन पहले धारूहेड़ा थाना में कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ FIR हो चुकी है. साथ ही मामले में गठित की गई कमेटी भी जांच कर रही है.

'कुछ कर्मचारियों की हालत गंभीर':धारूहेड़ा थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया है "इस मामले में दो और श्रमिकों की मौत हो गई है. आज शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया जाएगा. अभी इस मामले में कुछ कर्मचारियों की हालत गंभीर है. पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज भी कर दी गई है. अभी इस मामले में जांच की जा रही है."

घायलों से मिले सीएम सैनी: वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार, 20 मार्च को पीजीआई रोहतक पहुंचे.इस दौरान उन्होंने पीजीआईएमएस के अधिकारियों और डॉक्टरों को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में कोई कोताही न बरती जाए. सीएम ने कहा कि सरकार घायलों की मदद के लिए हमेशा तत्पर है. इस दौरान सीएम ने कहा कि अभी आचार संहिता लगी हुई है, इसलिए कोई घोषणा नहीं कर सकते. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में बॉयलर फटने से मौत का आंकड़ा बढ़ा, UP के रहने वाले 5 कर्मचारियों की मौत, हादसे में बुरी तरह झुलसे थे 39 कर्मचारी

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी बॉयलर ब्लास्ट के घायलों से मिले सीएम नायब सैनी, रोहतक PGI में चल रहा है इलाज

Last Updated : Mar 22, 2024, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details