रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में धारूहेड़ा की कंपनी में बॉयलर फटने के मामले में मरने वाले का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बॉयलर फटने से अब तक उत्तर प्रदेश के 10 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के तीन और मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मरने वालों में बहराइच निवासी दिवेश (20), सिखरोना निवासी घनश्याम (25), गोंडा निवासी मनोज कुमार (25) शामिल हैं. तीनों घायलों का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा था. 16 मार्च के शाम को हुई इस घटना में कंपनी के 39 कर्मचारी झुलस गए थे. अभी भी 4 कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
फैक्ट्री में बॉयलर फटने से अब तक 10 कर्मचारियों की मौत: जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी अमरजीत (उम्र- 35) ने दिल्ली में तो वहीं गोंडा निवासी देवानंद (उम्र- 22) ने रोहतक में दम तोड़ दिया. हादसे के बाद इन सभी की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया था. इससे पहले 20 मार्च को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी अजय (उम्र- 32), बहराइच निवासी विजय (उम्र- 37), गोरखपुर निवासी रामू (उम्र- 27), फैजाबाद निवासी राजेश (उम्र- 38) के अलावा 21 मार्च को पंकज (उम्र- 35) की मौत हुई थी.
9 कर्मचारी रोहतक पीजीआई में भर्ती: फिलहाल 9 कर्मचारियों का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है, इनमें 1 आईसीयू में भर्ती हैं. वहीं, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल और रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में भी कई कर्मचारियों का इलाज चल रहा है. हादसे वाले दिन ये सभी कर्मचारी आग में बुरी तरह झुलस गए थे. इस मामले में 3 दिन पहले धारूहेड़ा थाना में कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ FIR हो चुकी है. साथ ही मामले में गठित की गई कमेटी भी जांच कर रही है.