पंचकूला: सेक्टर 11-12 की विभाजित सड़क पर रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहाली के खरड़ के रहने वाले आकाश राणा के रूप में हुई है. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सब-इंस्पेक्टर दर्शन सिंह की शिकायत पर सेक्टर-5 थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
गश्त ड्यूटी कर रहा था होमगार्ड जवान
होमगार्ड वालंटियर आकाश राणा की डयूटी क्विक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) बाइक पर थी. गत रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे वह बाइक से गश्त ड्यूटी करते हुए सेक्टर-11 की ओर जा रहा था. तभी एक तेज रफ्तार कार चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर रात करीब साढ़े 8 बजे मिली. इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद एसआई दर्शन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्हें मौके पर होमगार्ड जवान आकाश डिवाइडर के पास गंभीर रूप से घायल हालत में पड़ा मिला, उसके सिर से खून बह रहा था. राहगीरों की मदद से आकाश को तुरंत सेक्टर-6 सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरी जांच में उसे मृत पाया गया.
लापरवाह ड्राइविंग कर मारी टक्कर
शुरूआती पुलिस जांच में आरोपी कार चालक की पहचान कुनाल के रूप में हुई है. आरोप है कि उसने अपनी कार को लापरवाह ढंग से चलाते हुए तेज रफ्तार में होमगार्ड जवान आकाश राणा की बाइक को टक्कर मारी. इससे आकाश की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक का भी काफी नुकसान हुआ. आकाश की मौत की सूचना से उनके घर-परिवार में मातम पसरा हुआ है. केस दर्ज करने के बाद से पुलिस कुनाल की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- परीक्षा देकर घर लौट रही छात्राओं को स्कार्पियो ने कुचला, 1 की मौत, 2 गंभीर घायल
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार 2 युवकों की मौत