चंडीगढ़ : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर यमुना के पानी को जहरीला करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है जिसके बाद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अरविंद केजरीवाल पर जोरदार पलटवार किया है.
हरियाणा ने यमुना के पानी में ज़हर मिलाया : दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को पीने के लिए पानी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मिलता है. यमुना में हरियाणा से पानी दिल्ली में आता है लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है. हालांकि दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने उस पानी को दिल्ली में आने से रोक दिया है. बॉर्डर पर ही उसे रोक दिया गया. अगर वो पानी दिल्ली आ जाता और पीने के पानी में मिल जाता तो ना जाने कितने लोगों की मौत हो जाती, नरसंहार हो जाता. केजरीवाल ने कहा कि बहुत गंदी राजनीति हो रही है, दो दुश्मन देशों के बीच ऐसा पहले देखा गया था, अमेरिका ने हिरोशिमा नागासाकी पर बम फेंका था, आज बीजेपी ने जहर मिलाकर दिल्ली भेज दिया है ताकि उसका आरोप आम आदमी पार्टी पर आ जाए.
#WATCH | #DelhiElection2025 | AAP National Convener Arvind Kejriwal says, " ...the people of delhi get water to drink from haryana and up. in yamuna, water flows into delhi from haryana. bjp's haryana govt has poisoned the water in yamuna. however, the delhi jal board were… pic.twitter.com/fgZPxoBnC0
— ANI (@ANI) January 27, 2025
"केजरीवाल आरोप लगाकर भाग जाते हैं" : वहीं हरियाणा के सीएम ने कहा कि उनकी फितरत है कि आरोप लगाकर भाग जाओ, ये अगर कहीं देखने को मिलता है तो केजरीवाल में देखने को मिलता है. मैंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने मुख्य सचिव को भेजें और मैं अपने मुख्य सचिव से सोनीपत में पानी की गुणवत्ता की जांच करने के लिए कहूंगा, जहां से यमुना दिल्ली में प्रवेश कर रही है. वे अमोनिया के बारे में बात करते हैं. वे पानी की कमी का दावा करते हैं, लेकिन कोई कमी नहीं है. वितरण प्रणाली में एक समस्या है. वे 10 साल में जल वितरण का प्रबंधन नहीं कर सकें. हालांकि उन्होंने मंच से इसका वादा किया था, फिर भी लोगों को प्रदूषित पानी मिल रहा है. उन्हें आरोप लगाने के बजाय काम करना चाहिए था. दिल्ली के लोगों ने मन बना लिया है और वे उन्हें सबक सिखाएंगे"
#WATCH | Haryana CM Nayab Singh Saini says, " it is his (arvind kejriwal) habit and thinking to allege and then run away... i said that you (arvind kejriwal) sent your chief secretary and i will ask my chief secretary to check the quality of water at sonipat from where it (yamuna)… https://t.co/BeFd9d8c5Z pic.twitter.com/a9giLDeKPj
— ANI (@ANI) January 27, 2025
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार के 100 दिन, CM बोले - 18 संकल्प पूरे, जानिए तमाम बड़े फैसले
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए हलचल तेज़, सुप्रीम कोर्ट ने ऑब्जर्वर किया नियुक्त, कांग्रेस पार्षद ने जॉइन की बीजेपी
ये भी पढ़ें : किरण चौधरी का हुड्डा पर हमला, बोलीं- ओहदा नहीं तो सरकारी आवास खाली करें, इन चीजों से न चिपके