दंतेवाड़ा: नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ में बीते एक सप्ताह से लगातार कई बड़ी घटनाएं हो रही है. 30 जनवरी को बीजापुर और सुकमा बॉर्डर पर नक्सलियों से बड़ी मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में तीन जवान शहीद हो गए थे. जबकि 14 जवान घायल थे. उसके बाद दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों के बनाए एक टनल का खुलासा किया था. रविवार चार फरवरी को कांकेर में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था. जबकि सुकमा में इसी दिन नक्सलियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. इन सबके बीच दंतेवाड़ा में एक महिला नक्सली ने सरेंडर किया है. मंगलवार को नक्सली कुमारी बामे मरकाम ने सुरक्षा बलों के सामने हथियार डालकर माओवादी विचारधारा को गुड बाय कह दिया है.
दंतेवाड़ा एसपी के सामने किया सरेंडर: सरेंडर करने वाली महिला नक्सली का नाम कुमारी बामे मरकाम है. उसने दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के सामने हथियार डाले हैं. सरेंडर करते वक्त महिला नक्सली ने कहा है कि वह नक्सलियों की खोखली और अमानवीय विचारधारा से परेशान थी. इसलिए उसने सरेंडर करने का फैसला किया.