दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : सुबह टहलने निकले थे सेना के रिटायर्ड अफसर, वाहन के टक्कर मारने से मौत - HIT AND RUN TRAGEDY

बेहरा सुबह की सैर के बाद करीब 5.30 बजे घर जा रहे थे, इसी दौरान अज्ञात वाहन उनको टक्कर मार कर फरार हो गया.

Grieving friends and relatives of the deceased
मृतक के शोकाकुल मित्र एवं रिश्तेदार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 1, 2025, 2:31 PM IST

भुवनेश्वर: टहलने के लिए निकले सेना के रिटायर कर्नल को शनिवार तड़के एक तेज रफ्तार वाहन से टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौत हो गई. पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि टीए (प्रादेशिक सेना की एक इकाई) बटालियन के पूर्व सेवानिवृत्त कर्नल रवींद्र कुमार बेहरा को चंद्रशेखरपुर पुलिस स्टेशन के पास नीलाद्रि विहार में किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया.

बेहरा सुबह की सैर के बाद करीब 5.30 बजे घर जा रहे थे, इसी दौरान अज्ञात वाहन उनको टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया. हादसे के बाद बेहरा सड़क पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े. हालांकि राहगीरों ने उन्हें कैपिटल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं उनके परिवार की मौजूदगी में बेहरा के शव का पोस्टमार्टम किया गया.

इस बारे में कमिश्नरेट पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चंद्रशेखरपुर पुलिस ने बीएनएस के तहत मामला संख्या 52/25, 281 (तेज गति से गाड़ी चलाना), 106 (लापरवाही से मौत) दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि वाहन और चालक का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कहा कि वे वाहन की पहचान करने के लिए आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं, क्योंकि गवाह दुर्घटना के बारे में सीमित जानकारी दे सके हैं. वहीं नीलाद्रि विहार वरिष्ठ नागरिक निकाय ने इलाके में बढ़ती घातक दुर्घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताई है. ब्रिगेडियर एल सी पटनायक ने घटना की निंदा करते हुए सख्त यातायात नियम के साथ पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए बेहतर उपाय करने की मांग की.

उन्होंने कहा कि बेहरा की नाक से खून बह रहा था और उनके सिर पर गंभीर चोटें थीं. इसलिए लगता है कि किसी वाहन ने उन्हें सामने से टक्कर मारी है, क्योंकि उसके सिर के पिछले हिस्से पर चोटें आई हैं. गौरतलब है कि हिट-एंड-रन दुर्घटना वह होती है जिसमें चालक (आमतौर पर दोषी) संपर्क विवरण दिए बिना या पुलिस को रिपोर्ट किए बिना जानबूझकर दुर्घटना स्थल से भाग जाता है.

ओडिशा की राजधानी में पिछले कुछ महीनों में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. इससे पहले 30 मार्च, 2024 को जाजपुर जिले के बिंझारपुर के सुनापाल निवासी चाय की दुकान के मालिक दिलीप परिदा को एक कार ने टक्कर मार दी थी, जिससे शहीद नगर पुलिस स्टेशन के पास उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. हालांकि कथित तौर पर जिस कार ने व्यक्ति को टक्कर मारी, वह एक विधायक से जुड़ी थी. मामले में पुलिस ने कार को जब्त करने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया गया था.

इसी तरह 15 जुलाई 2024 को वाणीविहार ओवरब्रिज पर देर शाम बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई थी. एक अन्य घटना में 29 जून 2024 को नयापल्ली में क्राउन होटल के सामने ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल मधुसूदन किशनानी को एक वाहन ने टक्कर मार दी थी, जब वह ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहा था. स्थानीय पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें- मां के शव के साथ नौ दिनों तक घर में बंद रहीं बेटियां, दास्तां सुनकर आखों में आ जाएंगे आंसू

ABOUT THE AUTHOR

...view details