दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेणुकास्वामी हत्याकांड अपडेट: कन्नड एक्टर दर्शन को क्राइम स्पॉट पर लेकर गई पुलिस, जुटाए जा रहे अहम सबूत - Renukaswamy murder case - RENUKASWAMY MURDER CASE

Renukaswamy murder case: रेणुकास्वामी हत्या मामले में गिरफ्तार किए गए कन्नड़ फिल्म अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को बुधवार को घटनास्थल का निरीक्षण करने के क्राइम स्पॉट पर ले गई. दर्शन की करीबी दोस्त और अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा इस मामले में मुख्य आरोपी हैं.

Etv Bharat
कन्नड एक्टर दर्शन को क्राइम स्पॉट पर लेकर गई पुलिस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 6:28 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 6:37 PM IST

बेंगलुरु:रेणुकास्वामी मर्डर केस को लेकर कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस मामले में आज (12 जून) पुलिस दर्शन और अन्य आरोपियों को क्राइम स्पॉट पर ले गई. पुलिस के मुताबिक, चित्रदुर्ग के मूल निवासी रेणुकास्वामी मर्डर मामले में गिरफ्तार एक्टर दर्शन और अन्य से पूछताछ आज से शुरू होगी. बता दें कि, इस मामले में कामाक्षीपाल्या थाना पुलिस ने कन्नड़ अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रेणुकास्वामी मर्डर केस में अब तक कुछ तकनीकी सबूत जुटाए हैं. वहीं कोर्ट ने मामले में गिरफ्तार आरोपियों को 6 दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस आरोपियों को अपने साथ ले गई.

दर्शन को क्राइम स्पॉट पर ले गई पुलिस
रेणुकास्वामी मर्डर केस में कर्नाटक पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महाजरू प्रक्रिया (Spot Inspection) यानी घटना के विवरण को कैप्चर करने के लिए तीनों आरोपियों को पट्टागेरे शेड पर ले गई, जहां रेणुकास्वामी के शव को फेंका गया था. क्राइम स्पॉट पर आरोपियों ने बताया कि रेणुकास्वामी के शव को किस स्थान पर फेंका गया था. पुलिस ने जांच के दौरान मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किए और मामले से जुड़े सबूत जुटाए. पुलिस ने इस मामले में साक्ष्य जुटाते हुए दो वाहन जब्त किए. पुलिस के मुताबिक, एक लाल रंग की जीप और काले कलर की स्कार्पियो आरोपी विनय और प्रदोश के नाम से रजिस्टर्ड है. साथ ही पुलिस ने मामले की छानबीन के लिए आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर डेटा कलेक्शन के लिए फोरेंसिक लैब भेजा है.

क्राइम स्पॉट पर पुलिस (ETV Bharat)

इस मामले पर क्या बोले राज्य के गृह मंत्री
रेणुकास्वामी मर्डर मामले में गृह मंत्री जी परमेश्वर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. कानून सबके लिए समान है. उन्होंने कहा कि, इस हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में दर्शन को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि, जांच के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. गृह मंत्री ने कहा कि, उन्हें जानकारी मिली है कि, रेणुकास्वामी ने सोशल मीडिया पर दर्शन की गर्लफ्रेंड पर कमेंट किया था. उन्होंने कहा कि, अगर ऐसा था तो इसकी शिकायत की जा सकती थी. जी परमेश्वर ने कहा कि, शिकायत करने के बजाय, आरोपियों ने रेणुकास्वामी का अपहरण कर उन्हें पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.

रेणुकास्वामी हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस (ETV Bharat)

कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी, गृह मंत्री ने कहा
इन आरोपों का जवाब देते हुए कि दर्शन ने मामले से बचने के लिए प्रभावशाली राजनेताओं के संपर्क में हैं... उन्होंने कहा कि, किसी ने भी ऐसा प्रयास नहीं किया है और कोई भी उनके पास नहीं आया है. कानून के मुताबिक उन्हें जो भी कार्रवाई करने की इजाजत होगी, वे करेंगे. सरकार की ओर से किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस को खुली छूट दे दी है. उन्होंने रेणुकास्वामी परिवार के साथ सरकार के रुख पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे कि सरकार रेणुकास्वामी परिवार की ओर से क्या कर सकती है. बता दें कि, रेणुकास्वामी का अंतिम संस्कार मंगलवार को चित्रदुर्ग में किया गया. इस दौरान परिजनों ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार अभिनेता दर्शन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

रेणुकास्वामी की पत्नी ने कहा, 'पति के लिए न्याय चाहिए'
वहीं, मीडिया से बातचीत में रेणुकास्वामी की पत्नी सहाना ने कहा कि उनके पति को न्याय मिलना चाहिए. वहीं, रेणुकास्वामी के पिता शिवनगौड़ा और मां रत्नप्रभा ने आरोपियों के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, रेणुकास्वामी हत्याकांड का मामला सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए. उच्चस्तरीय जांच से न्याय मिलने की उम्मीद है. रेणुकास्वामी के चाचा शदक्षरय्या ने भी मांग की कि जो भी इस मामले में शामिल है, उसे उचित सजा दी जानी चाहिए.

वकील ने कहा, 'निर्दोष है दर्शन'
वहीं, दर्शन के वकील नारायमस्वामी ने कहा किर, रेणुकास्वामी हत्याकांड मामले में दर्शन और पवित्रा गौड़ा निर्दोष हैं. पुलिस हिरासत में मौजूद दर्शन से मिलने से पहले वकील ने दर्शन पर लगे आरोपों से इनकार किया.

ये भी पढ़ें:मर्डर केस में अरेस्ट हुआ ये साउथ सुपरस्टार, पवित्रा गौड़ा समेत कुल 13 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jun 12, 2024, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details