बलरामपुर में धर्मांतरण की शिकायत पर पांच गिरफ्तार, केस की तफ्तीश हुई तेज - बलरामपुर में धर्मांतरण
Religious Conversion in Balrampur छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. इस कड़ी में बलरामपुर से धर्मांतरण का मामला सामने आया है. हिन्दू महासभा ने पुलिस को सूचना दी कि एक घर में समुदाय विशेष के कुछ लोग बाहर से आकर धर्मांतरण करा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बलरामपुर: जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने हिन्दू संगठनों की शिकायत पर धर्मांतरण कराने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पांचों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.
पुलिस को धर्मांतरण कराने की मिली सूचना: दरअसल, हिन्दू महासभा के कार्यकताओं द्वारा बीती रात बलरामपुर पुलिस को सूचना दी गई कि एक घर में समुदाय विशेष के कुछ लोग बाहर से आकर धर्मांतरण करा रहे हैं. जिसके बाद बलरामपुर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक तीन के एक घर में पुलिस पहुंची और सूचना की तस्दीक की. पुलिस ने घर में मौजूद 5 लोगों हिरासत में लिया है.
बलरामपुर में बीते रात एक घर में धर्मांतरण की लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. - नरेन्द्र त्रिपाठी, थाना प्रभारी, बलरामपुर
पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार:बलरामपुरपुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर पांचों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है. पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी धर्मांतरण को लेकर बयान दिया है. आदिवासी क्षेत्रों में लगातार धर्मांतरण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभिन्न हिन्दू संगठनों ने भी अब विरोध तेज कर दिए हैं.