ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड से विदा हुआ मानसून, इस बार टूटा बारिश के रिकॉर्ड, याद आई केदारनाथ 'आपदा' - Uttarakhand monsoon season - UTTARAKHAND MONSOON SEASON

मानसून सीजन में हुई रिकॉड तोड़ बारिश, केदारनाथ पैदलमार्ग पर भारी तबाही

UTTARAKHAND MONSOON SEASON
उत्तराखंड से विदा हुआ मानसून सीजन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 4, 2024, 7:07 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की अब आधिकारिक रूप से विदाई हो गई है. इस बार के मानसून ने उत्तराखंड में भारी तबाही मचाई. यह मानसून आपदा और लोगों की मौत के आंकड़े की वजह से जाना जाएगा. पिछले साल के मुताबिक इस साल प्रदेश में 10% अधिक बारिश हुई है. मानसून की विदाई के बाद अब प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में ठंड सुबह और शाम की बढ़ने लगी है. इस बार मानसून के 3 महीने के दौरान केदारनाथ से लेकर कुमाऊं के पिथौरागढ़, अल्मोड़ा में बड़ी तबाही हुई है.

रिकॉड तोड़ बारिश और भारी तबाही: मौसम विभाग की मानें तो इस बार उत्तराखंड में बारिश ने पिछले साल के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. इस बार उत्तराखंड में 10% अधिक बारिश हुई. इतना ही नहीं बादल फटने की घटना और भूस्खलन की घटनाओं में भी इस बार इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जून महीने में 49% प्रदेश में कम बारिश हुई, लेकिन जैसे ही जुलाई का महीना आया वैसे ही प्रदेश में सामान्य से 20% अधिक बारिश हो गई. इसी तरह अगस्त महीने में भी 9% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. सितंबर महीने में सामान्य से 55% अधिक बारिश दर्ज की गई. मानसून के दौरान सबसे अधिक बारिश कुमाऊं के बागेश्वर जिले में रिकॉर्ड की गई. सबसे कम बारिश वाला जिला पौड़ी गढ़वाल रहा.

पिछले साल ऐसा था मानसून: देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया इस बार मानसून सीजन में अब तक सामान्य बारिश 1163 मिमी से अधिक 1273 मिमी बारिश रिकॉड की गई है. इस आंकड़े के मुताबिक राज्य में इस बार 10% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. उनकी मानें तो अब 5 अक्टूबर के बाद से लेकर आने वाले महीने में बर्फबारी शुरू हो जाएगी. धीरे-धीरे इसी महीने से मौसम में ठंड बढ़ जाएगी. मौसम विभाग की माने तो इस बार गढ़वाल और कुमाऊं में अचानक से बारिश के जो समीकरण बने हैं उसने काफी नुकसान पहुंचा है. यह नुकसान न केवल फसलों को पहुंचा है बल्कि पहाड़ों पर भी बारिश से काफी नुकसान हुआ है.

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने भी मानसून को लेकर आंकड़े जारी किये हैं. 15 जून से लेकर 3 अक्टूबर तक राज्य में 82 लोगों की मौत अलग-अलग डिजास्टर से हुई है. 35 से ज्यादा लोग इस बार मानसून में घायल भी हुए हैं. इतना ही नहीं अभी भी 37 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इंसानों के साथ-साथ जानवरों की भी मृत्यु मानसून के दौरान काफी अधिक हुई है. यह आंकड़ा 232 तक पहुंच गया है. इतना ही नहीं 4000 से अधिक घर भी इस बारिश से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

केदारनाथ में भारी तबाही, कई जानें गई: इस बार के मानसून ने उत्तराखंड के केदारनाथ में एक बार फिर से साल 2013 की याद दिला दी. 31 जुलाई को आई भारी बारिश ने केदारनाथ के पैदल मार्ग पर लैंडस्लाइड हुआ. इसमें जानें चली गई. सैकड़ों लोग केदारनाथ के रास्ते और मंदिर में ही फंस गए. राज्य सरकार की तरफ से साल 2013 के बाद इस बार मानसून में सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन में 16000 से ज्यादा लोगों को हेलीकॉप्टर और अलग-अलग माध्यमों से बचाया गया. इस आपदा में लगभग छह लोगों की मौत भी हुई. अभी भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं. मानसून के दौरान सबसे अधिक मौत इस बार रुद्रप्रयाग केदारनाथ मार्ग पर ही हुई.


आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन की मानें तो केदारनाथ पैदलमार्ग को नुकसान हुआ है. इसके साथ ही कुमाऊं के कई इलाकों में भी इस बार बारिश ने कहर मचाया है. कई सालों बाद सितारगंज, खटीमा और उसके आसपास के इलाकों में पानी ने नुकसान पहुंचाया. उन्होंने बताया इस बार मानसून में नुकसान का आंकड़ा 300 करोड़ से भी ऊपर का हो सकता है.

पढे़ं-मानसून सीजन ने उत्तराखंड में बरपाया कहर, 255 करोड़ का नुकसान, 110 लोगों की गई जानें - Uttarakhand Monsoon Season Overview

ABOUT THE AUTHOR

...view details