जयपुर. जम्मू के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर और चौमू के चार लोगों के शव आज ट्रेन से जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां से शवों को हरमाड़ा और चौमू में घर तक पहुंचाया गया. अब आज शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मृतकों के रिश्तेदार और परिजनों ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद चारों शव ट्रेन से जयपुर के लिए रवाना किए गए. जो आज सुबह करीब 10 बजे जयपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. जहां से शवों को हरमाड़ा की अजमेरों की ढाणी और चौमूं पहुंचाया गया.
घायल पवन का उपचार जारी : दरअसल, जम्मू के रियासी में आतंकियों ने 9 जून की शाम को बस पर गोलीबारी कर दी गई थी. इसके बाद बस खाई में गिर गई. इस हमले में जयपुर के हरमाड़ा की अजमेरों की ढाणी निवासी पूजा सैनी और उसके दो साल के बेटे लिवांश की मौत हो गई थी. पूजा के चाचा चौमू निवासी राजेंद्र सैनी और उनकी पत्नी ममता सैनी की भी मौत हो गई. इस हमले में पूजा सैनी का पति पवन गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका उपचार जारी है.
6 जून को वैष्णोदेवी दर्शन करने गए : परिजनों ने बताया कि पवन सैनी अपनी पत्नी पूजा, बेटे लिवांश और चौमू निवासी रिश्तेदार राजेंद्र सैनी व ममता सैनी के साथ 6 जून को वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए गए थे. वैष्णोदेवी दर्शन करने के बाद वे शिवखोड़ी दर्शन करने गए. जहां रास्ते में रियासी के पास आतंकियों ने घात लगाकर बस पर फायरिंग की. गोली लगने से बस चालक की मौत हो गई और बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हमले में पूजा, लिवांश, राजेंद्र और ममता की मौत हो गई. जबकि पवन गंभीर रूप से घायल है.
आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करें सरकार : इस हमले के बाद मृतकों के परिजनों और शहरवासियों में आक्रोश है. परिजनों का कहना है कि यह हमला हिंदू आस्था पर चोट है. जम्मू-कश्मीर में दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर हमला करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन को ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. उनकी मांग है कि सरकार आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो और बेगुनाह लोगों को जान नहीं गंवानी पड़े. परिजनों ने आतंकवाद का जड़ से खात्मा करने की मांग की है.