देहरादूनःदिल्ली में बन रहे केदारनाथ धाम के प्रतिकात्मक मंदिर निर्माण के विरोध को उत्तराखंड में तीर्थ पुरोहितों और संत समाज ने बल दे दिया है. विरोध के बीच पहली बार मंदिर का निर्माण कर रही श्री केदारनाथ दिल्ली धाम मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक जितेंद्र फुलारा ने अपनी प्रतिक्रिया जारी की है. ईटीवी भारत से बात करते हुए जितेंद्र ने कहा कि हम किसी भी तरह से किसी भी नाम का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. अब तक हमसे उत्तराखंड में हो रहे विवाद पर किसी ने कोई संपर्क नहीं किया है. विवाद का हमारे काम और हमारे धाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
पूरी पारदर्शिता के साथ कर रहे काम: श्री केदारनाथ दिल्ली धाम मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक जितेंद्र का कहना है कि हमारा ट्रस्ट लगभग 2 साल पुराना है. हम कोई भी गलत काम नहीं कर रहे हैं. पहले भी पौराणिक मंदिरों से संबंधित मंदिर देश के अलग-अलग हिस्सों में बने हैं. ऐसे में केदारनाथ धाम दिल्ली में बन रहा है तो इससे किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. लोग आस्था के अनुसार ही दिल्ली के केदारनाथ धाम में भी दर्शन करेंगे और हिमालय में विराजमान भगवान शिव के केदारनाथ धाम मंदिर में भी दर्शन करेंगे. मंदिर बनने से किसी की आस्था से कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा. हम पूरी कानूनी प्रक्रिया के साथ ही काम कर रहे हैं.
मंदिर हूबहू वैसा तो नहीं लेकिन कोशिश बेहतर बनाने की:मंदिर को लेकर जितेंद्र ने कहा कि साल 2026 तक दिल्ली में केदारनाथ धाम मंदिर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. हमने एक कंपनी को इसका काम दिया है. हूबहू केदारनाथ धाम जैसा ही मंदिर दिल्ली में बनाना मुश्किल है, लेकिन कोशिश की जाएगी. उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम के मंदिर के पत्थर आज से सैकड़ों साल पुराना हैं और वह जिस शैली से बना है, वह भी आज के समय में बनाना संभव नहीं है. लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि एक अच्छा धार्मिक स्थल हम दिल्ली को दें.
जितेंद्र बताते हैं कि ट्रस्ट में अब तक लगभग 300 लोग जुड़ चुके हैं और सभी बेहद आस्था के साथ ट्रस्ट के साथ जुड़ रहे हैं. मंदिर को बनाने के लिए फिलहाल कंपनी ने जो स्टीमेट बताया है, वह लगभग 12 करोड़ रुपए का है. यह पैसा आज के समय का है. भविष्य में मंदिर निर्माण का खर्च बढ़ भी सकता है.