इटावा (कोटा).जिले के इटावा खंड के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र से एक युवती के आत्मदाह करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद आनन-फानन में युवती को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में युवती के परिजनों ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. साथ ही कहा गया कि युवती दुष्कर्म से आहत थी और आखिरकार ने उसने यह कदम उठाया.
परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार मामला गुरुवार देर रात का है. रिपोर्ट में बताया गया कि युवती को गांव का ही एक युवक लेकर फरार हो गया था. इसके बाद आरोपी उसे एक कमरे में ले गया, जहां उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी का चचेरा भाई सड़क पर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था.