उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

रेप के आरोपी यूपी ATS के अधिकारी राहुल श्रीवास्तव निलंबित, जांच के आदेश - राहुल श्रीवास्तव

रेप के आरोपी यूपी ATS के अधिकारी राहुल श्रीवास्तव निलंबित कर दिया गया है. इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 10:04 AM IST

Updated : Feb 14, 2024, 9:34 AM IST

लखनऊ: यूपी एटीएस के एएसपी राहुल श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है. ये कार्रवाई एएसपी पर रेप का मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व डीजीपी विजय कुमार की सिफारिश पर शासन ने की हैं. शासन ने राहुल श्रीवास्तव को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए है. बता दें एएसपी राहुल श्रीवास्तव पर एक युवती ने रेप व अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया था. युवती ने इसकी शिकायत डीजीपी व मुख्यमंत्री से की थी, जिसके बाद गोमती नगर विस्तार थाने में राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकी थी.

29 नवंबर 2023 को लखनऊ की रहने वाली UPSC की तैयारी कर रही एक युवती ने महिला एवम बाल सुरक्षा संगठन में शिकायत की थी कि, यूपी एटीएस में तैनात एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने उससे फेसबुक के माध्यम से मुलाकात की थी. इसके बाद अफसर ने उसे UPSC एग्जाम पास करवाने का भरोसा दिया था. इसी दौरान नोट्स देने के बहाने अफसर कई बार उससे मुलाकात करने लगा और वर्ष 2019 में अफसर ने उसे नोट्स देने के बहाने होटल में बुलाया और वहां नशीला पदार्थ खिला उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. इस बीच वह गर्भवती भी हुई , जिस पर दबाव डालते हुए उसका गर्भपात भी करवा दिया गया. पीड़िता के मुताबिक, अफसर ने उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें भी खींच ली थी, जिसके आधार पर वह उसे ब्लैक मेल करता था.


पीड़िता ने कई बार थाने में एएसपी के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन उसकी सुनवाई नही हुई. इसके बाद पीड़िता ने डीजीपी, मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई थी तब जाकर गोमती नगर विस्तार थाने में एएसपी राहुल श्रीवास्तव व उनकी पत्नी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं पूर्व डीजीपी ने इस पूरे मामले की जांच महिला एवम बाल संगठन को सौंपी थी. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उन्होंने शासन को रिपोर्ट भेज दी थी, जिसमें राहुल श्रीवास्तव को निलंबित करने की सिफारिश की थी ताकि उनके खिलाफ होने वाली विभागीय जांच व मुकदमे की विवेचना में वो किसी भी प्रकार की दखल न दें सकें.

Last Updated : Feb 14, 2024, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details