रांची: झारखंड की बेटियां अब न सिर्फ शिक्षा और खेल बल्कि खूबसूरती की दुनिया में भी अपना लोहा मनवा रही हैं. इस लिस्ट में रांची की रिया नंदिनी का नाम जुड़ गया है. उन्हें फेमिना मिस इंडिया 'झारखंड' का खिताब मिला है. कोलकाता में हुए इस इवेंट में झारखंड की 70 युवतियों ने भाग लिया था, लेकिन रिया नंदिनी अव्वल रहीं. फेमिना मिस इंडिया ने स्टेट विनर्स की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें पड़ोसी राज्य बिहार से अदीति झा और छत्तीसगढ़ से विशाखा राय का चयन हुआ है. वहीं, ओडिशा से अनन्या पांडा सेलेक्ट हुई हैं.
फेमिना मिस इंडिया 'झारखंड' बनीं रिया नंदिनी मुंबई में रहकर मॉडलिंग की तैयारी कर रही हैं. वह कई टीवी सीरियल में भी बतौर कलाकार अभिनय का रंग बिखेर रही हैं. उनके पिता झारखंड पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर हैं. अब वह मुंबई में होने वाले डायमंड जुबली एडिशन के ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेंगी. 60वीं फेमिना मिस इंडिया की विजेता को 73वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा.