रांचीः पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रांची के नगड़ी इलाके से पांच नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में एक एरिया कमांडर भी शामिल है. फिलहाल रांची पुलिस सभी नक्सलियों से पूछताछ कर रही है. अभी तक मिली सूचना के मुताबिक पीएलएफआई नक्सलियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए है. सोमवार शाम तक इस मामले में रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के द्वारा गिरफ्तारी की पूरी जानकारी साझा की जाएगी.
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से कई हथियार बरामद
रांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रांची के नगड़ी इलाके में पीएलएफआई उग्रवादियों के जमा होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. इस इनपुट के आधार पर रांची पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी की और मौके से पांच नक्सलियों को धर दबोचा. गिरफ्तार पीएलएफआई नक्सलियों में एक एरिया कमांडर भी है. उसके पास से कई हथियार भी बरामद किए जाने की सूचना है.
नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा है विशेष अभियान
दरअसल, रांची में पीएलएफआई, टीपीसी और जेजेएमपी जैसे कई नक्सली संगठन सक्रिय हैं. इन नक्सली संगठनों का काम कारोबारियों से लेवी वसूलना है. इन संगठनों के खिलाफ रांची पुलिस लगातार अभियान चला रही है. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की अगुवाई में स्पेशल टीम रांची के ग्रामीण इलाके में एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है. इसी क्रम में सोमवार की सुबह रांची पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. फिलहाल रांची पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में अहम जानकारी मिलने का अनुमान है.