राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

नहीं रहे रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर रामोजी राव, हैदराबाद में ली अंतिम सांस, राजस्थान के नेताओं ने जताया शोक - Ramoji Rao Death

रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका आज सुबह हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 87 साल के थे. रामोजी के निधन की खबर के बाद से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. रामोजी राव के निधन पर राजस्थान के राजनेताओं ने भी दुख जताया है.

नहीं रहे रामोजी राव
नहीं रहे रामोजी राव (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 8, 2024, 10:12 AM IST

Updated : Jun 8, 2024, 1:25 PM IST

जयपुर. रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का आज सुबह निधन हो गया. रामोजी राव ने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी स्थित उनके दफ्तर में रखा गया है. जहां परिवार, मित्र और प्रशंसक दिग्गज उद्यमी को अंतिम श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पीएम मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया. रामोजी राव को इस महीने की 5 तारीख को बिगड़ती सेहत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार सुबह 4:50 बजे उनका निधन हो गया.

मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती और रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का शनिवार को निधन हो गया है. सुबह हैदराबाद स्थित अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. रामोजी के निधन के समाचार मिलने के बाद राजस्थान से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राजेन्द्र राठौड़ सहित राजनीतिक जगत की हस्तियों ने रामोजी राव जे निधन पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने X करते हुए लिखा ईनाडु व रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक, पद्म विभूषण रामोजी राव के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. उनका निधन पत्रकारिता और फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

पढ़ें: रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का निधन

रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर हैदराबाद ही नहीं पूरे देश में शोक की लहर है. राजस्थान के कई नेताओं ने रामोजी राव के निधन पर शोक जताया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मीडिया एवं मनोरंजन जगत में अपना अविस्मरणीय योगदान देने वाले, रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक पद्म विभूषण श्री रामोजी राव का निधन मीडिया जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

रामोजी राव के निधन पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी शोक जताया है. राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के प्रमुख तथा रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने पत्रकारिता और मनोरंजन के साथ कृषि क्षेत्र में किए उनके अभिनव प्रयासों और नवाचारों को स्मरण करते हुए कहा कि उनका निधन अपूरणीय क्षति है. राज्यपाल ने रामोजी राव की पुण्यात्मा की शांति और उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.

पढ़ें: रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर पीएम समेत राजनीतिक हस्तियों ने जताया शोक, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी रामोजी राव के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि रामोजी ग्रुप के चेयरमैन, विश्व की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने वाले ईनाडु और ईटीवी मीडिया समूह के संस्थापक रामोजी राव जी के निधन का समाचार दुःखद है. उनका निधन पत्रकारिता और फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति हैयईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

प्रदेश के मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक श्री रामोजी राव जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई.ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें.

कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिखा कि ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई.ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें.ॐ शांति

पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी X करते हुए लिखा कि ईनाडु न्यूज नेटवर्क व रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक, पद्म विभूषण रामोजी राव के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है.उनका निधन पत्रकारिता और फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

भीलवाड़ा में भी स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारियों, वरिष्ठ पत्रकार सहित राजनेताओं ने रामोजी राव के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उनके नेतृत्व में पत्रकारिता का काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद तिवारी ने श्रद्धांजलि देते हुए अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि रामोजी राव के आकस्मिक निधन की खबर से मै स्तब्ध हूं . देश में प्रादेशिक टी वी चैनल के जनक के साथ ही पत्रकारिता के युग पुरुष आदरणीय रामोजी राव की लीडर शिप में ई टी वी राजस्थान के शुरुआती दौर से लंबे समय तक राजस्थान के विभिन्न हिस्सो में रिपोर्टिंग का जीवन का एक सुखद अनुभव मिला जो चिर स्थाई रहेगा. उनकी सदारत में चेयरमैन मीटिंग से पहले सेल्फ असेसमेंट रिपोर्ट और काम की आज़ादी मेरे पत्रकारिता जीवन में सबसे अहम हिस्से के रूप में याद रहेगी. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनको श्रीचरणों में स्थान दें.

पत्रकारों ने जताया शोक (वीडियो ईटीवी भारत भीलवाड़ा)
Last Updated : Jun 8, 2024, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details