ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार के बजट पिटारे से दक्षिणी राजस्थान को मिला बहुत कुछ, जानिए क्या है आम जनता की राय - RAJASTHAN BUDGET 2025

राजस्थान के बजट 2025 में दक्षिणी राजस्थान को लेकर सबसे बड़ी घोषणा ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित करने की है. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

Rajasthan Budget 2025
बजट पेश करने जाती उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2025, 4:27 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 6:02 PM IST

उदयपुर: भजनलाल सरकार के दूसरे पूर्ण बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने दक्षिणी राजस्थान को भी कई सौगातें दी है. आदिवासी इलाके में ट्राइबल सर्किट विकसित करने की घोषणा की गई. इसके अलावा और भी बहुत कुछ घोषणाएं दक्षिणी राजस्थान को लेकर की गई है.

बजट में उदयपुर संभाग के ऐतिहासिक धार्मिक तथा इको टूरिज्म साइड के विकास को लेकर ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित करने की घोषणा की है. इसके तहत दक्षिणी राजस्थान के ऐतिहासिक धार्मिक एवं इको टूरिज्म साइड को शामिल किया जाएगा, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. वित्त मंत्री ने बजट घोषणा में कहा कि बांसवाड़ा जिले की त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़ धाम और प्रतापगढ़ जिले के सीतामाता अभ्यारण्य, उदयपुर के ऋषभदेव, प्रतापगढ़ के गौतमेश्वर मंदिर और चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया सहित अन्य मंदिरों को शामिल करते हुए 100 करोड़ रुपए की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा.

बजट पर जन प्रतिक्रिया (ETV Bharat Udaipur)

पढ़ें: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया बजट, जानें क्या रहे 10 सबसे बड़े ऐलान

उदयपुर में बनेगा इंस्टिट्यूट ऑफ माइंस: दीया कुमारी ने दक्षिणी राजस्थान के सलूंबर जिले सहित अन्य नए जिलों के कार्यालय के लिए बजट देने की घोषणा की. उदयपुर में इंस्टिट्यूट ऑफ माइंस के लिए घोषणा की गई है. स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले के नाथद्वारा के शहरी क्षेत्रों को क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा.नगरीय क्षेत्रों में लीज राशि 30 सितंबर तक जमा करवाने पर ब्याज पैनल्टी में छूट मिलेगी.

पर्यटन के लिए उठाया बड़ा कदम: जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट राजस्थान के कल्याण के लिए है. यह विकास की नई गति और दिशा देने वाला है. उन्होंने कहा कि इस बार दक्षिणी राजस्थान को कई सौगातें मिली है. पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान बजट 2025: प्रदेश में 18 नए औद्योगिक क्षेत्र, कोटा में टॉय पार्क और भीलवाड़ा में टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना होगी

क्या कहते हैं उदयपुरवा​सी: शहरवासियों का कहना था कि इस बजट में शहर को पर्यटन के क्षेत्र में कुछ खास नहीं मिला, लेकिन उदयपुर के आसपास के आदिवासी क्षेत्रों में ट्राइबल टूरिज्म सर्किट की घोषणा एक सकारात्मक कदम है. स्थानीय लोगों ने कहा कि अभी भी उदयपुर के आसपास कई क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं के अभाव में हैं. ट्राइबल टूरिज्म सर्किट की इस घोषणा से इन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

उदयपुर निवासी युवा सिद्धार्थ सोनी ने कहा कि भजनलाल सरकार के बजट से काफी उम्मीदें थी, लेकिन सरकार इस पर खरी नहीं उतरी. उदयपुर शहर को कुछ नहीं मिला. सरकार ने जो घोषणा की है, उन्हें समय पर पूरा कर सके, यह देखने वाली बात होगी. एक अन्य युवा राज चंपावत ने कहा कि यह बजट सबकी अपेक्षाओं से खरा उतरने वाला है.हर वर्ग को साथ लेकर सरकार चलने वाली है. कांग्रेस के कार्यकर्ता कमल जाट ने कहा कि बजट में सिर्फ घोषणाएं हैं. पिछला बजट भी अभी तक कितना पूरा हुआ, ये बात सरकार नहीं बता पाई. उदयपुर को इस बजट से कोई विशेष सौगात नहीं मिली.

उदयपुर: भजनलाल सरकार के दूसरे पूर्ण बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने दक्षिणी राजस्थान को भी कई सौगातें दी है. आदिवासी इलाके में ट्राइबल सर्किट विकसित करने की घोषणा की गई. इसके अलावा और भी बहुत कुछ घोषणाएं दक्षिणी राजस्थान को लेकर की गई है.

बजट में उदयपुर संभाग के ऐतिहासिक धार्मिक तथा इको टूरिज्म साइड के विकास को लेकर ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित करने की घोषणा की है. इसके तहत दक्षिणी राजस्थान के ऐतिहासिक धार्मिक एवं इको टूरिज्म साइड को शामिल किया जाएगा, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. वित्त मंत्री ने बजट घोषणा में कहा कि बांसवाड़ा जिले की त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़ धाम और प्रतापगढ़ जिले के सीतामाता अभ्यारण्य, उदयपुर के ऋषभदेव, प्रतापगढ़ के गौतमेश्वर मंदिर और चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया सहित अन्य मंदिरों को शामिल करते हुए 100 करोड़ रुपए की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा.

बजट पर जन प्रतिक्रिया (ETV Bharat Udaipur)

पढ़ें: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया बजट, जानें क्या रहे 10 सबसे बड़े ऐलान

उदयपुर में बनेगा इंस्टिट्यूट ऑफ माइंस: दीया कुमारी ने दक्षिणी राजस्थान के सलूंबर जिले सहित अन्य नए जिलों के कार्यालय के लिए बजट देने की घोषणा की. उदयपुर में इंस्टिट्यूट ऑफ माइंस के लिए घोषणा की गई है. स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले के नाथद्वारा के शहरी क्षेत्रों को क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा.नगरीय क्षेत्रों में लीज राशि 30 सितंबर तक जमा करवाने पर ब्याज पैनल्टी में छूट मिलेगी.

पर्यटन के लिए उठाया बड़ा कदम: जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट राजस्थान के कल्याण के लिए है. यह विकास की नई गति और दिशा देने वाला है. उन्होंने कहा कि इस बार दक्षिणी राजस्थान को कई सौगातें मिली है. पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान बजट 2025: प्रदेश में 18 नए औद्योगिक क्षेत्र, कोटा में टॉय पार्क और भीलवाड़ा में टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना होगी

क्या कहते हैं उदयपुरवा​सी: शहरवासियों का कहना था कि इस बजट में शहर को पर्यटन के क्षेत्र में कुछ खास नहीं मिला, लेकिन उदयपुर के आसपास के आदिवासी क्षेत्रों में ट्राइबल टूरिज्म सर्किट की घोषणा एक सकारात्मक कदम है. स्थानीय लोगों ने कहा कि अभी भी उदयपुर के आसपास कई क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं के अभाव में हैं. ट्राइबल टूरिज्म सर्किट की इस घोषणा से इन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

उदयपुर निवासी युवा सिद्धार्थ सोनी ने कहा कि भजनलाल सरकार के बजट से काफी उम्मीदें थी, लेकिन सरकार इस पर खरी नहीं उतरी. उदयपुर शहर को कुछ नहीं मिला. सरकार ने जो घोषणा की है, उन्हें समय पर पूरा कर सके, यह देखने वाली बात होगी. एक अन्य युवा राज चंपावत ने कहा कि यह बजट सबकी अपेक्षाओं से खरा उतरने वाला है.हर वर्ग को साथ लेकर सरकार चलने वाली है. कांग्रेस के कार्यकर्ता कमल जाट ने कहा कि बजट में सिर्फ घोषणाएं हैं. पिछला बजट भी अभी तक कितना पूरा हुआ, ये बात सरकार नहीं बता पाई. उदयपुर को इस बजट से कोई विशेष सौगात नहीं मिली.

Last Updated : Feb 19, 2025, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.