अलवरः रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के बगड़ तिराहा थाना अंतर्गत सहजपुर बस स्टैंड के पास बुधवार सुबह सड़क किनारे खड़े डंपर में तेज रफ्तार से आ रही कैंट्रा ने टक्कर मार दी. हादसे में डंपर चालक की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना पर बगड़ तिराहा थाना के एएसआई श्यामलाल मीणा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.
एएसआई श्यामलाल ने बताया कि सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत सहजपुर बस स्टैंड के पास अलवर-नगर रोड पर दो वाहनों की टक्कर हो गई है. इस सूचना पर जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई. उन्होंने बताया कि घटना में एक वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई व दूसरे वाहन का चालक गंभीर घायल हो गया. एंबुलेंस की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है.
पढ़ेंः ड्यूटी जाते समय इंस्पेक्टर की कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत
एएसआई श्यामलाल ने बताया कि डंपर का चालक सड़क के किनारे वाहन को खड़ा करके टायर चेक कर रहा था. इस दौरान पीछे से आ रही कैंट्रा ने टक्कर मार दी, जिससे डंपर चालक रामदेव (27) पुत्र हीराराम निवासी भीलवाड़ा की मौके पर मौत हो गई. वहीं, कैंट्रा का चालक भी गंभीर घायल हुआ है. उसे जिला अस्पताल अलवर में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.