रायपुर/जांजगीर चांपा:आज पूरा देश राममय हो गया है. रामलला के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा आज अयोध्या में हुई है. पूरा देश राम नाम के जयकारे लगा रहा है.इस बीच रामजी का ननिहाल छत्तीसगढ़ भी राममय हो गया है. यहां भी हर मंदिर में रामजीकी खास पूजा अर्चना की गई है. इस बीच रामनाम को अपने हर अंग में बसा लेने वाले रामनामी समाज ने छत्तीसगढ़ के सीएम को एक खास मोर मुकुट पहनाया है. इस मोर मुकुट में राम नाम अंकित है.
रामनामी समाज ने सीएम साय और ओम माथुर को पहनाया मोर मुकुट:दरअसल, जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण धाम में सोमवार को रामनामी समाज ने राम नाम अंकित मोर मुकुट सीएम साय को पहनाया. रामनामी समाज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ ओम माथुर को भी मोर मुकुट पहनाया. इस दौरान जय श्री राम के नारे से माहौल गूंज उठा. शिवरीनारायण धाम में भी आज खास पूजा अर्चना की गई. पूरा प्रदेश राममय हो गया है. हर जगह रामजी के जयकारे और रामजीके गीत गूंज रहे हैं.