हरिद्वारःउत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को हरिद्वार के डाम कोठी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कई निशाने साधे. उन्होंने विदेश में राहुल के दिये गये बयानों पर चिंता जताई. साथ ही रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने राहुल गांधी को राष्ट्र'ज्ञान' भी दिया. इसके साथ ही केंद्रीय द्वारा पास किए गए वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव का भी उन्होंने समर्थन किया है. निशंक ने कहा इससे विकास को बल मिलेगा. प्रशासनिक टीमों को भी राहत मिलेगी.
राहुल गांधी और कांग्रेस पर कई निशाने साधे. निशंक ने कहा कि राहुल गांधी तो हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. कभी भी कुछ भी बोल देते हैं. विदेश जाते हैं तो भूल जाते हैं कि वह अपने देश में नहीं हैं, और अपने ही देश के खिलाफ बोलकर आ जाते हैं. जब यहां (भारत) आते हैं तो उनके लोग उनको फटकारते हैं.
नेशन फर्स्ट करेक्टर मस्ट जरूरी:निशंक ने कहा कि, भारत पूरे राष्ट्र का गुरू रहा है. इस देश में पूरी दुनिया के राष्ट्र आए हैं और उन्होंने माना है कि भारत पूरी दुनिया को लीडरशिप दे सकता है. कांग्रेस के नेताओं को राहुल गांधी को समझाना चाहिए कि देश से बढ़कर कुछ नहीं है. इसलिए राष्ट्र सर्वोपरी है. इसलिए नेशन फर्स्ट और करेक्टर मस्ट होना जरूरी है.