दिल्ली

delhi

रमजान स्पेशल हैदराबाद का राठ बाजार, रमजान शॉपिंग हब के रूप में हो रहा विकसित - Hyderabad Raath Bazaar

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 5, 2024, 6:58 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 8:04 PM IST

Hyderabad Raath Bazaar : हैदराबाद के मध्य में स्थित चारमीनार के पास लगने वाला राठ बाजार, जिसे नाइट मार्केट भी कहते हैं, वहां इन दिनों काफी हलचल देखी जा रही है. रात के समय लगने वाला यह बाजार रमजान में सामान और लजीज व्यंजनों की तलाश में खरीदारों की भीड़ को आकर्षित करता है. पढ़ें पूरी खबर...

रमजान स्पेशल हैदराबाद का राठ बाजार, रमजान शॉपिंग हब के रूप में हो रहा विकसित
Ramadan Special Hyderabad's Raath Bazaar Flourishes as Ramadan Shopping Hub

रमजान स्पेशल हैदराबाद का राठ बाजार, रमजान शॉपिंग हब के रूप में हो रहा विकसित

हैदराबाद : रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. इस बीचईद के दिन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पूरे देश में ईद की खरीदारी समेत जश्न की तैयारियां तेजी से की जा रही है. दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद समेत पूरे देश में इस त्योहार को लेकर एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं, बात करें हैदराबाद की तो यहां लोग रमजान और ईद को लेकर काफी उत्साहित है.

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद को निजामों शहर कहा जाता है. रमजान के दौरान इस शहर का नजारा काफी मनमोहक हो जाता है. लगभग हर जगह से लोग इस दौरान हैदराबाद की सैर पर आते है, और यहां का लजीज व्यंजनों का लुफ्त जरूर उठाते है. कहते हैं हैदराबाद शहर रमजान के दौरान खरीदारों और खाने-पीने के शौकीनों का केंद्र है.

बता दें, हैदराबाद के मध्य में स्थित चारमिनार के पास लगने वाला राठ बाजार, जिसे नाइट मार्केट भी कहते हैं, वहां इन दिनों काफी हलचल देखी जा रही है. रात के समय में लगने वाला यह बाजार रमजान की भावना का पर्याय बन गया है. रमजान स्पेशल हैदराबाद का राठ बाजार रमजान शॉपिंग हब के रूप में विकसित हो रहा है. यह मार्केट यूनिक सामानों और लजीज व्यंजनों की तलाश में खरीदारों की भीड़ को आकर्षित करता है.

राठ बाजार में शहर के विभिन्न हिस्सों से आगंतुकों की संख्या में इस वर्ष काफी वृद्धि देखी गई है. इस बार इस बाजार में पारंपरिक वस्तुओं से लेकर कपड़े और सजावट तक का सामान मिल रहा है. बता दें, राठ बाजार अपने आगंतुकों की जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने वाले अलग-अलग प्रकार के सामान पेश करता है. हालांकि, यह बाजार अपने स्वादिष्ट हैदराबादी व्यंजनों के लिए काफी प्रसिद्ध है.

इस बाजार में हैदराबाद के प्रसिद्ध व्यंजनों में से एक स्वादिष्य बिरयानी, ईरानी चाय और हलीम जैसे मुंह में पानी ला देने वाले व्यंजनों की बहुत ज्यादा रहती है, इस बाजार में खाने के शौकीन दूर-दूर से आते हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 5, 2024, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details