श्योपुर।मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मुश्किलें और पार्टी में चल रही भगदड़ खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को श्योपुर के विजयपुर से कांग्रेस विधायक व पार्टी के कद्दावर नेता रामनिवास रावत ने पार्टी छोड़ दी है. रामनिवास रावत ने मंगलवार को सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कर ली है. मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को श्योपुर जिले के विजयपुर पहुंचे थे, जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में रामनिवास रावत ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया.
कांग्रेस विधायक और महापौर ने ज्वाइन की बीजेपी
एमपी में कांग्रेस को एक साथ दो झटके लगे हैं. पहले तो कांग्रेस के सीनियर विधायक रामनिवास रावत ने बीजेपी ज्वाइन की. वहीं उनके साथ मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ा है और बीजेपी का दामन थामा है. जब से रामनिवास रावत के बीजेपी ज्वाइन करने की खबरें सामने आ रही थी, तभी से कांग्रेस उन्हें मनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही थी. रामनिवास रावत के पार्टी छोड़ने से चंबल-अंचल में कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. रामनिवास रावत ओबीसी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. तीसरे और चौथे चरण में एमपी की चंबल-अंचल की सीटों पर मतदान होंगे.
यहां पढ़ें... |