राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

सात समंदर पार भी राम लला की धूम, धोली मीणा ने विदेशी जमीन पर बजाई रामधुन - माल्टा में धोली मीणा

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पूरे भारत में दिपावली जैसा माहौल नजर आया. राम भक्त राम लला की मूर्ति स्थापना के मौके पर उत्साहित नजर आए. इस उत्साह में विदेश में रहने वाले भारतीय भी अछूते नहीं हैं और उनके जश्न के बीच विदेशी भी शामिल होकर राम लला के जयकारे लगाने में पीछे नहीं रहे.

Dholi Meena sang bhajans in Malta
धोली मीणा ने माल्टा में गाए भजन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 10:25 AM IST

धोली मीणा ने माल्टा में गाए भजन

माल्टा (यूरोप). 22 जनवरी को हुए राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम का साक्षी पूरा विश्व बना. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के टाइम स्क्वायर पर कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया. दुबई में बुर्ज खलीफा पर भी अयोध्या की छाप नजर आई, तो लंदन की सड़कों पर भी रामधुन बजाई गई. इस बीच यूरोप के माल्टा में भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी लोकेश मीणा के साथ रहने वाली उनकी पत्नी धोली मीणा ने भी राम नाम के जश्न में विदेशी पड़ोसियों के साथ धूम मचाई. उनका उत्साह इस दौरान परवान पर नजर आया. धोली मीणा ने अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की खुशी में यूरोप माल्टा में सनातन प्रेमियों के साथ पूजा-अर्चना की और भजन गाए.

यूरोप में भी पूजे गए भगवान राम :यूरोप के माल्टा में हिन्दू एसोसिएशन की ओर से अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. इस मौके पर भारतीय समुदाय ने सामूहिक पूजा-अर्चना की. सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर धोली मीणा ने भी अपने घर पर अनुष्ठान रखा और पूजा के बाद पूरे विश्व के कल्याण की कामना की. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि उनकी इस पूजा में कई विदेशी भी शामिल हुए. धोली मीणा मानती है कि जीवन में धर्म से ऊपर कुछ नहीं, इसलिए वह आज उत्साह से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रही है.

उन्होंने कहा कि जब 14 वर्ष के वनवास के बाद भगवान राम अयोध्या लौटे थे, तब दीपावली मनाई गई थी. अब 500 वर्ष के बाद राम जन्म भूमि पर रामलीला की स्थापना की गई है, तो यह अवसर भी किसी दीपावली से काम नहीं है. इसलिए दीप जलाकर इस मौके को त्यौहार का रूप दिया गया है. उन्होंने इस दौरान यह अपील भी की, कि जो लोग अयोध्या नहीं गए हैं, वह निराश ना हों. भगवान राम की कृपा से उन्हें भविष्य में दर्शनों का भी अवसर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- माल्टा से दौसा लौटी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर धोली मीणा, साझा किया विलायती अनुभव, सियासत में आने को लेकर कही ये बड़ी बात

'मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे' :सोशल मीडिया पर धोली मीणा का एक वीडियो भी खूब देखा जा रहा है, जिसमें वो 'मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे' गाना गा रही है. इस दौरान वीडियो में उनके साथ कई विदेशी नागरिक भी नजर आ रहे हैं, जो रामधुन के रंग में रंगे हुए भक्ति संगीत का लुत्फ उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details