प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर.राजस्थान में राज्यसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस से सोनिया गांधी और भाजपा से मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया निर्विरोध निर्वाचित हुए. नामांकन वापसी के अंतिम दिन किसी भी उम्मीदवार की ओर से नामांकन वापस नहीं लेने के बाद राज्य निर्वाचन विभाग ने तीनों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया. निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी.
सोनिया गांधी नहीं आई प्रमाण पत्र लेने :नामांकन वापस लेने की समयावधि समाप्त होने के बाद निर्वाचन विभाग ने तीनों उम्मीदवारों को विजय घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिए. खास बात यह रही कि भाजपा प्रत्याशी मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया ने प्रमाण पत्र स्वयं प्राप्त किए, जबकि सोनिया गांधी की ओर से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सर्टिफिकेट लिया. बता दें कि कांग्रेस से एक मात्र उम्मीदवार के तौर पर सोनिया गांधी ने 14 फरवरी और भाजपा के मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया ने 15 फरवरी को नामांकन भरा था. इन तीनों के अलावा अन्य किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया था. ऐसे में यह पहले से ही तय माना जा रहा था कि तीनों निर्वाचन निर्विरोध विजयी घोषित होंगे. अगर चौथा उम्मीदवार मैदान में होता तो 27 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया होती, लेकिन नामांकन दाखिल होने तक सिर्फ तीन ही उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. वहीं, नामांकन वापसी के अंतिम दिन तक किसी प्रत्याशी के नामांकन वापस नहीं लेने के बाद तीनों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें -राज्यसभा चुनाव के नामांकन फार्म की छंटनी का काम पूरा, सोनिया गांधी ने दिया इटली की संपत्ति ब्यौरा
कांग्रेस के ज्यादा राज्यसभा सांसद :तीन सीटों पर परिणाम के बाद भी राजस्थान से राज्यसभा में कांग्रेस का बहुमत बरकरार है. राज्यसभा की 10 सीटों में से कांग्रेस के पास 6 और भाजपा के पास 4 सीटें हैं. बता दें कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने विधायक बनने के बाद राज्यसभा पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद एक सीट खाली हो गई थी, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का कार्यकाल 3 अप्रैल, 2024 को पूरा होगा.
निर्विरोध निर्वाचन संपन्न होने के बाद मिठाई खिलाते नजर आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा राज्यसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के साथ विधानसभा में ही कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी. साथ ही एक-दूसरा मुंह मीठा कराया. एक ओर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सभी को मिठाई खिलाई तो डोटासरा ने भी जोगाराम पटेल को मिठाई खिलाते नजर आए.
राजस्थान को मिलेगा फायदा :राज्यसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि तीन सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में तीन ही नामांकन दाखिल हुए थे. तीनों नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए और नाम वापसी तक तीनों ही उम्मीदवार मैदान में रहे. नामांकन पत्र वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के बाद निर्वाचन विभाग ने तीनों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया है.
सोनिया गांधी के राजस्थान से चुनाव लड़ने और राजस्थान से राज्यसभा सांसद के रूप में नियुक्त होने पर राजस्थान को उसका फायदा मिलेगा. सोनिया गांधी राज्यसभा में राजस्थान के मुद्दों को लेकर आवाज उठाएंगी. डोटासरा ने कहा कि सोनिया गांधी के राजस्थान से चुनाव लड़ने से कांग्रेस में भी एक ऊर्जा उत्पन्न होगी और इसका फायदा लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा. साथ ही प्रदेश में कांग्रेस मजबूत होगी. पहले मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा गए थे, जहां उन्होंने प्रदेश के मुद्दों को उठाया था. वहीं, सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुनी गई हैं, जो अब सदन में प्रदेश की बात करेंगी.
राजस्थान के लिए गौरव का विषय :सोनिया गांधी के निर्वाचन पर नागौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह राजस्थान के लिए गौरव का विषय है कि सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुनी गई हैं. उन्होंने कहा कि "यह मेरा भी सौभाग्य है कि मैं उनके नामांकन के लिए प्रस्तावक बना". उन्होंने कहा कि अब सोनिया गांधी राज्यसभा में राजस्थान से जुड़े मुद्दे और समस्याएं उठाएंगी और राजस्थान की एक मजबूत आवाज बनकर उभरेंगी. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने हम सभी के आग्रह पर राजस्थान से राज्यसभा के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा था. उन्होंने कहा कि इससे कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा.