नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू की. इस दौरान वह तवांग सेक्टर में तैनात सशस्त्र बलों के जवानों के साथ बातचीत करेंगे. राजनाथ सिंह केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ बुधवार सुबह तवांग के लिए रवाना हुए.
राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, 'अरुणाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली से तवांग के लिए रवाना हो रहा हूं. सशस्त्र बलों के जवानों से बातचीत करने और बहादुर भारतीय सेना अधिकारी मेजर रालेंगनाओ बॉब खाथिंग को समर्पित एक संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं.'
राजनाथ सिंह ने मंगलवार को आत्मनिर्भरता और नवाचार की दिशा में भारतीय नौसेना के प्रयासों की प्रशंसा की और इसे इनोवेटिव बताया. उन्होंने कहा कि भारत ने आयात पर अपनी निर्भरता कम करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है. 'स्वावलंबन सम्मेलन 2024' को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि नवाचार और विनम्रता के प्रति भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता उनके द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है.