दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: 6 साल की वरदा आंखों पर पट्टी बांधकर करती है स्केटिंग, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में बनायी जगह

Rajkot Girl Vardaa's India Record : राजकोट में छह साल की वरदा ने आंखों पर पट्टी बांधकर 45 मिनट और 5 सेकेंड तक स्केटिंग की. उसकी इस प्रतिभा को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिल गई है. वरदा अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए तैयारी कर रही है.

Rajkot Girl Vardaa's India Record
आंखों में पट्टी बांध कर स्केटिंग करने के लिए वरदा को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिली है.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 1, 2024, 8:24 AM IST

आंखों में पट्टी बांध कर स्केटिंग करने के लिए वरदा को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिली है.

राजकोट: क्या आपने कभी आंखों पर पट्टी बांधकर कोई काम किया है? आपको जानकर हैरानी होगी कि राजकोट की वरदा आंखों में पट्टी बांधकर स्केटिंग करती है. एक ओर जहां आंखों पर पट्टी बांधकर चलना मुश्किल हो जाता है वरदा स्केटिंग जैसा खेल आंखों में पट्टी बांध कर खेल लेती है. जिसे इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह दी गई है.

वरदा परमार नाम की छह साल की बच्ची का नाम हाल ही में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में रखा गया है. छह वर्षीय वरदा ने आंखों पर पट्टी बांधकर 45 मिनट और 5 सेकंड तक स्केटिंग की. राजकोट की वरदा को इतनी कम उम्र में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिलने से उनके परिवार में भी खुशी देखी जा रही है.

राजकोट की वरदा आंखों में पट्टी बांध कर स्केटिंग करती है.

वरदा की मां गायत्री परमार ने बताया कि वरदा को पीएम मोदी से मिलना था. हमने वरदा को बताया कि पीएम मोदी आम लोगों से नहीं मिलते हैं. यदि उसे पीएम से मिलना है तो वरदा को कुछ अनोखा करना होगा. इसके बाद वरदा ने अपने स्केटिंग क्लास को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया. अभी वर्दा केवल छह साल की है. इसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिल गई है. अब वरदा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए तैयारी कर रही है.

गायत्री परमार ने आगे कहा कि इतनी कम उम्र में इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह पाना बहुत दुर्लभ है. उन्होंने कहा कि यह वरदा की मेहनत का ही परिणाम है. मैंने एक मां के रूप में उनका मार्गदर्शन किया. साथ ही हम उसे उसकी जरूरत की सभी चीजें भी दे रहे हैं. वह फिलहाल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए हर दिन दो घंटे स्केटिंग की प्रैक्टिस करती हैं. उसका सपना पीएम मोदी से मिलने का है जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details