मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

"राजीव ने इंदिरा की संपत्ति के लिए बदला था इंहेरिटेंस टैक्स लॉ, शहजादे मुस्लिम लीग के फॉलोअर"- PM मोदी - RAJIV CHANGED INHERITANCE TAX LAW

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर अब कांग्रेस का घोषणा पत्र है. पीएम मोदी का कहना है "देश में इंदिरा गांधी के समय भी विरासत कानून (What is Inheritance Tax) लागू था. इसे राजीव गांधी ने बदला. क्योंकि उनके सामने अपनी मां और पुरखों की आधी संपत्ति खोने का डर था. यही कानून फिर लागू करने के प्रयास में कांग्रेस है."

What is Inheritance Tax
मुरैना में कांग्रेस पर निशाना साधा पीएम मोदी ने इंहेरिटेंस टैक्स लॉ

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 1:35 PM IST

मुरैना।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर दनादन हमले करने शुरू कर दिए हैं. अब नई बहस विरासत कानून को लेकर छिड़ गई है. बुधवार को मध्यप्रदेश के हरदा व सागर में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र की ओट में खूब निशाना साधा था. अब गुरुवार को मुरैना की जनसभा में फिर पीएम मोदी ने विरासत कानून को लेकर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया. पीएम मोदी ने कहा "इंदिरा गांधी की संपत्ति राजीव गांधी को मिले और उनकी संपत्ति, पैसों को बचाने के लिए इस कानून में संशोधन किया गया था. इंहेरिटेंस कानून को राजीव गांधी ने बदल कर अपनी धन दौलत बचाई. लेकिन अब सत्ता में आने के लिए छटपटा रही कांग्रेस फिर इस कानून को लाने की तैयारी में है."

मोदी के निशाने पर कांग्रेस का घोषणापत्र

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव प्रचार अब पूरे शबाब पर है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर तेज हो गया है. पीएम मोदी के निशाने पर कांग्रेस का घोषणापत्र है. कुछ दिन ही पहले कांग्रेस के थिंक टैंक सैम पित्रोदा ने एक बयान दिया था. उन्होंने अमेरिका के इन्हेरिटेंस टैक्स (विरासत टैक्स) की पैरवी की थी. हालांकि इस बयान को कांग्रेस ने उनका निजी विचार बताया. लेकिन इस मुद्दे पर पीएम मोदी के साथ ही अमित शाह, जेपी नड्डा सहित सभी दिग्गज कांग्रेस को सीधे निशाने पर ले रहे हैं.

'शहजादे कह रहे हैं आपकी सम्पत्ति का एक्स-रे होगा'

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा "शहजादे पूरे देश में बढ़-चढ़कर कह रहे हैं आपकी सम्पत्ति का एक्स-रे होगा. आपकी अलमारी में क्या पड़ा है, किसी माता-बहन ने डिब्बे में कुछ बचा रखा है, एक्स-रे करके खोजा जाएगा. स्त्रीधन और मंगलसूत्र पवित्र होता है कोई उसे नहीं छूता है. कांग्रेस उसे जब्त करके वोट बैंक मजबूत करने के लिए उसे बांटने की घोषणा कर रही है. ये एक्स-रे करके आपको लूटने की योजना बना रहे हैं. कांग्रेस के शहजादे को मोदी के लिए भला-बुरा कहने में मजा आ रहा है. सोशल मीडिया और टीवी पर लोग चिंता जताते हैं कि ऐसी भाषा पीएम के लिए बोलना ठीक नहीं है. आपको पता है, वे नामदार हैं, हम तो कामदार हैं. नामदार तो कामदार को सदियों से ऐसे ही गाली-गलौज करते आए हैं. मैं तो गरीबी से निकला हूं, पांच-पचास गालियां पड़ जाएंगी तो पड़ जाएंगी."

क्या है Inheritance Tax

Inheritance Tax अमेरिका में लगने वाला एक टैक्स है. जब किसी की मौत हो जाती है तो उसकी संपत्ति उसके बच्चों को ट्रांसफर की जाती, इसी दौरान ये टैक्स लगाया जाता है. मतलब किसी व्यक्ति के मरने के बाद उसकी प्रॉपर्टी के बंटवारे पर ये टैक्स लगता है. प्रॉपर्टी के बंटवारे के बाद कुछ हिस्सा टैक्स के रूप में संबंधित परिवार को सरकार को देना होता है. इस टैक्स का मकसद आय की असमानता को कम करना है.

ALSO READ:

शहजादे को मोदी का अपमान करने में मजा आता है, मुरैना में राहुल गांधी को पीएम ने जमकर सुनाया

कांग्रेस कान खोल कर सुन ले, मोदी को क्यों चाहिए लोकसभा में 400 सीटें, देश में टैक्स लूट चाहते हैं कांग्रेसी

कांग्रेस ने धर्म के नाम पर देश का विभाजन किया

मोदी ने कहा"आजादी के समय कांग्रेस ने धर्म के नाम पर देश का विभाजन स्वीकार किया था. देश के टुकड़े कर दिए. लेकिन कांग्रेस सुधरने को तैयार नहीं है. भाजपा सरकार जरूरतमंदों में कोई भेदभाव नहीं करती. कोविड के दौरान जरूरतमंद 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलता रहा. भाजपा सरकार ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान दिए हैं. ये घर बिना भेदभाव, हर धर्म के लोगों को मिले हैं. कांग्रेस पार्टी ऐसी ही विकास विरोधी और बहुत बड़ी समस्या है. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है. इन्होंने कर्नाटक में जितने भी मुस्लिम समाज के लोग हैं, उन सभी को OBC घोषित कर दिया है."

Last Updated : Apr 25, 2024, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details