राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

उदयपुर चाकूबाजी घटना में प्रशासन का बड़ा एक्शन, आरोपी छात्र के घर चला बुलडोजर, 24 घंटे और बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं - Udaipur Student Knife Attack - UDAIPUR STUDENT KNIFE ATTACK

Udaipur Violence, राजस्थान के उदयपुर में चाकूबाजी की घटा के बाद भड़की हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को पुलिस ने आरोपी युवक के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की और पूरे घर को जमींदोज कर दिया. फिलहाल, शहर में धारा 144 लागू है और स्कूल-कॉलेज बंद रखा गया है. वहीं, 24 घंटे और इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.

Accused House was Destroyed
उदयपुर मामले में बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 4:28 PM IST

उदयपुर में आरोपी के घर बुलडोजर कार्रवाई (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में दो छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया. जहां एक ओर घायल छात्र का एमबी अस्पताल में इलाज चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर उदयपुर प्रशासन ने शनिवार को आरोपी युवक के घर पर बुलडोजर कर्रवाई की. शनिवार सुबह अवैध अतिक्रमण को लेकर नोटिस चस्पा किया गया. इसके थोड़ी देर बाद ही उदयपुर नगर निगम की कार्रवाई शुरू हो गई. इस दौरान सबसे पहले घर का लाइट कनेक्शन काटा गया. उसके बाद पानी का कनेक्शन काटा गया और फिर प्रशासन का 'पीला पंजा' जमकर गरजा.

भारी पुलिस बल तैनात : उदयपुर में भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन खांजीपीर की दीवानशाह कॉलोनी में देखने को मिला, जहां अवैध बने घर को तोड़ा गया. इस दौरान भारी तादाद में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा. हालांकि, लोगों का कहना है कि यह निर्माण आरोपी छात्र के पिता का नहीं था. वे इस घर में किराए पर रह रहे थे. निगम ने पहले घर में रखे सारे सामान को पिकअप में भरकर शिफ्ट करवाया. इसके बाद करीब आधे घंटे की बुलडोजर कार्रवाई करते हुए मकान को मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया गया. इस दौरान 6 थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही.

पढ़ें :दो छात्रों के झगड़े में दहला उदयपुर, मॉल में लोगों ने की तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग, इंटरनेट बंद - Udaipur Violence

पढ़ें :उदयुपर बवाल पर विधायक फूल सिंह मीणा का बड़ा बयान, कहा- नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी, गहलोत, डोटासरा और जूली ने कही ये बात - Udaipur Violence

बता दें कि चाकूबाजी में घायल छात्र का उदयपुर के एमबी अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन इस कार्रवाई के जरिए अपराधियों को सख्त संदेश देने की कोशिश कर रही है. उदयपुर में जिस तरह से शुक्रवार को अचानक माहौल बिगड़ा, उसके बाद आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं देखने को मिलीं.

पंजाब के राज्यपाल कटारिया (ETV Bharat Udaipur)

24 घंटे और बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं : स्कूली बच्चों के विवाद के बाद उदयपुर शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर की गई नेटबंदी 24 घंटे और बढ़ा दी गई हैं.16 अगस्त रात 10 बजे से बंद की गई इंटरनेट सेवाएं अब 18 अगस्त रात 10 बजे तक बाधित रहेंगी. संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने शनिवार शाम आदेश जारी किए. संभागीय आयुक्त भट्ट ने जारी आदेश में कहा कि जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सांप्रदायिक सद्भाव एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर इंटरनेट सेवाएं बद रखने की सिफारिश की है. उदयपुर शहर, बेदला, बड़गांव, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली और भुवाणा क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं 18 अगस्त को रात 10 बजे तक स्थगित रखी जाएंगी.

आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने दी बड़ी जानकारी : वहीं, इस घटना में घायल युवक के उपचार को लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल विपिन माथुर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि युवक के एक पैर के हिस्से में चाकू लगा है. इसके बाद हमारे डॉक्टरों ने पूरी सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया. माथुर ने बताया कि फिलहाल युवक की स्थिति स्थिर है. उन्होंने बताया कि फिलहाल छात्र वेंटिलेटर पर है और मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले को लेकर जयपुर से तीन विशेष डॉक्टरों की टीम भी भेजी है, जो लगातार घायल युवक का उपचार कर रही है.

विपिन माथुर ने आगे बताया कि बच्चे की हालत स्थिर है. 12 यूनिट खून चढ़ाया गया है, एक तरीके से उसका पूरा ब्लड रिप्लेस हो गया है. लीवर पर असर पड़ा है, जरूरत पड़ी तो डायलिसिस करेंगे. पूरी मेहनत की जा रही है. पांव काटने की बात गलत है. पूरे पैर में ब्लड का सर्कुलेशन है. डायलिसिस पर अभी कुछ फाइनल नहीं है. जयपुर से आए डॉक्टरों से चर्चा होगी. अभी ऐसी कंडीशन नहीं है कि तुरंत डायलिसिस करें. रिकवरी कितने समय में होती है, ये कहना मुश्किल है. बच्चा किस तरह रिस्पांस करता है, ये इस पर निर्भर करेगा.

उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने क्या कहा ? : उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने स्पेशल स्टेट प्लेन से तीन डॉक्टरों की टीम को उदयपुर भेजा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल माहौल शांत है. उन्होंने ने कहा कि अपराधियों को साफ मैसेज है कि किसी ने सरकारी भूमि पर कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि जांच में ये बात सामने आई कि आरोपी का घर वन विभाग की जमीन पर बना हुआ था.

अरविंद पोसवाल, उदयपुर कलेक्टर (ETV Bharat Udaipur)

ड्रोन से निगरानी, मकान का मलबा भी हटाया जाएगा : निगम अधिकारियों ने बताया कि तीन कमरे, एक किचन और एक बेसमेंट में दुकान थी, जिसे गिरा दिया गया है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं. वहीं, ड्रोन से पूरी कार्रवाई की निगरानी की जा रही है. आस-पास के घरों की छतों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

पंजाब के राज्यपाल कटारिया पहुंचे अस्पताल (ETV Bharat Udaipur)

पंजाब के राज्यपाल कटारिया पहुंचे अस्पताल, जख्मी छात्र के उपचार की ली जानकारी : उदयपुर प्रवास पर आए पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया शनिवार को एमबी अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने चिकित्सकों से घायल छात्र के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. कटारिया शनिवार दोपहर बाद एमबी चिकित्सालय पहुंचे. वहां उन्होंने आरएनटी प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर से छात्र के उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. वहीं, कटारिया ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल सहित पुलिस अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. साथ ही शहर में शांति और सौहार्द कायम रखने को लेकर हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details