जयपुर : राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने होटल से शादी समारोह के दौरान हुई 1.60 करोड़ रुपए की चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने कंडिया गैंग के आरोपी सदस्य नाबालिग को निरुद्ध किया है. आरोपी के कब्जे से करोड़ों रुपए के जेवरात बरामद किए गए हैं. आरोपी से शादी समारोह की कई दर्जनों वारदातों का भी खुलासा हुआ है.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक 8 अगस्त 2024 को मुहाना थाना इलाके की एक होटल में चल रहे शादी समारोह में करोड़ों रुपए कीमत के जेवरात और नकदी चोरी की वारदात हुई थी. 9 अगस्त को परिवादी नरेश कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 8 अगस्त को उनके बेटे की शादी का प्रोग्राम मुहाना इलाके की होटल हयात में चल रहा था. रिश्तेदार और परिवारजन कार्यक्रम में मौजूद थे. रात करीब 11:20 बजे एक बालक मैरिज हॉल में आया और रुपए जेवरात से भरे बैग को चोरी कर ले गया. बैग में कीमती जेवरात और नकदी रखी हुई थी.
इसे भी पढे़ं-जयपुर में शादी समारोह से 1.5 करोड़ के गहने और नकदी चोरी - Theft In Wedding
जेवरात से भरा बैग किया था पार : डीसीपी ने बुधवार को बताया कि होटल हयात में हैदराबाद के व्यापारी वेडिंग डेस्टिनेशन करने के लिए परिवार समेत आए हुए थे. शादी समारोह में बाराती बनकर कंडिया गैंग के बच्चे शामिल हो गए थे. बैग में रखे एक करोड़ 60 लाख के जेवरात और नकदी चोरी करके ले गए थे. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. होटल के बाहर और आसपास के इलाकों से भी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसीपी मानसरोवर संजय कुमार शर्मा के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई. आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों के बारे में जानकारी जुटाई गई. पुलिस ने सूचनाओं को एकत्रित करते हुए मध्य प्रदेश से कंडिया गैंग के विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध करने में सफलता हासिल की है. बालक से पूछताछ की जा रही है.