अयोध्या:22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न कराए जाने के बाद देश और दुनिया भर से लाखों लोग अयोध्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और यहां राम मंदिर में हाजिरी लगा चुके हैं. इसी क्रम में रविवार (7 अप्रैल 2024) को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा अपने परिवार के साथ रामलाल का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे.
'राम से अन्तः संबंध कभी टूटने वाला नहीं'
इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामलला का मंदिर बन जाने के पश्चात पहली बार उनका अयोध्या में आगमन हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे निरंतर अयोध्या आने का अवसर प्राप्त होता रहा है और मंदिर आंदोलन के दौरान भी सहभागी रहने का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि आज हृदय में कितनी प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है, जिसका वर्णन नहीं कर सकता हूं. आज राम मंदिर का प्रत्यक्ष दर्शन करूंगा. कहा कि भगवान राम से अन्तः संबंध है, यह कभी टूटने वाला नहीं है.
'अयोध्या में जबरदस्त विकास हुआ है'