लखनऊ : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' एक बार फिर निर्माता प्रेम राय की बहुप्रतीक्षित फिल्म "पटना से पाकिस्तान 2" में नज़र आएंगे. इस फिल्म का मुहूर्त समारोह लखनऊ में संपन्न हुआ. साथ ही फिल्म की शूटिंग की भी शुरुआत हो गई. "पटना से पाकिस्तान" को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. जिसके बाद अब इसका दूसरा भाग "पटना से पाकिस्तान 2" बनाया जा रहा है. यह फिल्म जून तक रिलीज होने की संभावना है.
सरकार का फिल्म इंडस्ट्री को समर्थन
लखनऊ में हुए भव्य मुहूर्त समारोह में कई दिग्गज शामिल हुए. उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और विधान परिषद के अध्यक्ष व एमएलसी पवन सिंह चौहान ने फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. यह सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि इससे प्रदेश में रोजगार भी बढ़ता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में फिल्मों को सब्सिडी दी जा रही है, ताकि निर्माता उत्साहित हों.
![भोजपुरी फिल्म पटना से पाकिस्तान 2 के मुहूर्त शाॅट पर मौजूद कलाकार व अतिथि.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/exclusive-up-lko-04-patna-to-pakistan-2-film-shooting-satart-exclusive-interview-7200178_10022025175355_1002f_1739190235_402.jpg)
भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज सितारे एक साथ
"पटना से पाकिस्तान 2" में भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स एक साथ नज़र आएंगे. फिल्म में निरहुआ के साथ रवि किशन, पवन सिंह, सेजल साहू, श्वेता महारा, मीर सरवर, सुशील सिंह, संजय पांडेय, विकास मेहता और मनोज टाइगर मुख्य भूमिकाओं में होंगे. फिल्म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है. सिनेमेटोग्राफी (DOP) की जिम्मेदारी महेश बेंकट के हाथों में है. इस बार एक्शन सीक्वेंस हॉलीवुड स्टाइल में फिल्माए जाएंगे.
फिल्म निर्माता प्रेम राय ने बताया कि फिल्म के पहले भाग की शूटिंग गुजरात में हुई थी, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में ही फिल्म को शूट किया जा रहा है. दर्शकों को एक बेहतरीन और भव्य फिल्म देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फिल्मों को प्रोत्साहन देने और सब्सिडी मिलने से फ़िल्म निर्माताओं को काफी मदद मिलती है.
दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि फिल्म के पहला पार्ट देखने के बाद दर्शकों की डिमांड थी कि इसका दूसरा भाग जल्द बने. अब निर्माता प्रेम राय और निर्देशक अनंजय रघुराज इसे लेकर आ रहे हैं. यह एक जबरदस्त एक्शन फिल्म होगी. कहानी पटना से पाकिस्तान की जर्नी को और आगे बढ़ाएगी. जिससे दर्शकों को नया रोमांच मिलेगा. निरहुआ ने कहा कि हमने कुंभ में डुबकी लगाई है. बहुत अच्छी व्यवस्था है. पूरे देश और दुनिया को कुंभ रास आया है. वहीं राजनीतिक कॅरिअर के सवार पर कहा कि 2027 में पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका निर्वहन करेंगे. हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं अभी तो फिल्म के किरदार में हैं.
निर्देशक अनंजय रघुराज ने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को न सिर्फ मनोरंजन देगी बल्कि एक मजबूत संदेश भी देगी. एक्शन, इमोशंस और दमदार कहानी के साथ हम इसे बेहतरीन तरीके से पेश करेंगे. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा ने दावा किया कि "पटना से पाकिस्तान 2" भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी. फिल्म में सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश भी होगा. बड़ी स्टार कास्ट, जबरदस्त स्टोरीलाइन और दमदार एक्शन सीक्वेंस के कारण यह दर्शकों के लिए किसी बड़े धमाके से कम नहीं होगी.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ को महाजाम से मुक्त कराने के लिए योगी ने भेजी 3 IAS और 25 PCS अफसरों की फौज