जयपुर. कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को हुए आतंकी हमले में घायल हुए जयपुर के दंपती को राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद मुहैया करवाई जाएगी. इसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश जारी किए हैं. दूसरी तरफ जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने भी घायल दंपती के परिजनों से मुलाकात की है.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार शाम को आतंकी हमले में गोली लगने से घायल हुए जयपुर निवासी तबरेज और फराह की हरसंभव मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने घायल दंपती के परिजनों से फोन पर बातचीत कर मदद देने का आश्वासन दिया है.
कांग्रेस ने आर्थिक सहायता देने की रखी मांग :जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने शनिवार को जयपुर में तबरेज और फरहा खान के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की. उन्होंने सरकार से मांग की है कि आतंकी हमले में घायल हुए तबरेज और फरहा को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाए. इस संबंध में उन्होंने जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से भी बात की. इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर घूमने गए लोगों की सुरक्षित वापसी की भी मांग की है.