राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

कश्मीर आतंकी हमले में घायल दंपती की मदद करेगी राजस्थान सरकार, CM भजनलाल ने दिए निर्देश - anantnag terrorist attack

कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को हुए आतंकी हमले में घायल जयपुर के दंपती की राजस्थान सरकार हरसंभव मदद करेगी. इस संबंध में सीएम भजनलाल शर्मा ने निर्देश जारी किए हैं. उधर कांग्रेस ने भी घायल दंपती के परिजनों से मुलाकात की है.

अनंतनाग आतंकी हमला
अनंतनाग आतंकी हमला (ETV Bharat GFX Team)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 19, 2024, 4:12 PM IST

जयपुर. कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को हुए आतंकी हमले में घायल हुए जयपुर के दंपती को राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद मुहैया करवाई जाएगी. इसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश जारी किए हैं. दूसरी तरफ जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने भी घायल दंपती के परिजनों से मुलाकात की है.

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार शाम को आतंकी हमले में गोली लगने से घायल हुए जयपुर निवासी तबरेज और फराह की हरसंभव मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने घायल दंपती के परिजनों से फोन पर बातचीत कर मदद देने का आश्वासन दिया है.

कांग्रेस ने आर्थिक सहायता देने की रखी मांग :जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने शनिवार को जयपुर में तबरेज और फरहा खान के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की. उन्होंने सरकार से मांग की है कि आतंकी हमले में घायल हुए तबरेज और फरहा को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाए. इस संबंध में उन्होंने जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से भी बात की. इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर घूमने गए लोगों की सुरक्षित वापसी की भी मांग की है.

इसे भी पढ़ें-कश्मीर में आतंकी हमला: जयपुर के दंपती को आतंकियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Jaipur Couple Injured In Attack

पढ़ें :आतंकी हमले में घायल फरहा की हालात स्थिर, तबरेज की स्थिति गंभीर, परिजन बोले-एयरलिफ्ट कर एम्स में हो उपचार - Jaipur Couple Injured In Attack

गोली लगने से घायल हुए फरहा और तबरेज :दरअसल, कश्मीर में अनंतनाग जिले के यन्नार में आतंकियों की गोलीबारी में वहां घूमने गए जयपुर के तबरेज और उनकी पत्नी फरहा घायल हो गई. दोनों का अनंतनाग के अस्पताल में उपचार जारी है. ये दोनों करीब 50 लोगों के ग्रुप के साथ कश्मीर घूमने गए थे. जहां एक रिसॉर्ट में दो आतंकियों ने फायरिंग की. गोली लगने से फरहा और तबरेज गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनके परिजनों ने एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाने और एम्स में उपचार करवाने की सरकार से गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details