देवघर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा शनिवार को देवघर पहुंची. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल हुए. देवघर शहर के केकेएन स्टेडियम मैदान में आयोजित सभा में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, गोड्डा विधायक अमित मंडल, देवघर विधायक नारायण दास सहित भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सोच-समझकर अपने मत को प्रयोग करें
वहीं मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य में जरूरी है. उन्होंने लोगों को उदाहरण देते हुए कहा कि जब हम बाजार से कोई सामान खरीदते हैं तो कई बार ठोक बाजा कर देखते हैं. इसलिए सरकार चुनने के दौरान आप भी सोच-समझकर ही अपने मत का प्रयोग करें. यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने विवेक के साथ मतदान करेगा तो उनका मत भारतीय जनता पार्टी को ही जाएगा.
कांग्रेस और झामुमो पर साधा निशाना
उन्होंने कांग्रेस और झामुमो पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियों झारखंड के आदिवासियों को अंदर ही अंदर कमजोर कर रही हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा एक परिवार की पार्टी है. पिता के बाद पुत्र और पुत्र के बाद उनके पुत्र. सिर्फ एक परिवार द्वारा ही पार्टी चलाई जाती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जो प्रत्येक कार्यकर्ताओं को उनका हक देती है.
पीएम मोदी निभाते हैं अपना वादा
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जो वादा करते हैं उसे निभाते हैं. वर्ष 2014 में उन्होंने जो वादे किए थे, उसे वर्ष 2019 तक निभाने का काम किया और वर्ष 2019 में जो वादे उन्होंने किए थे, उसे वर्ष 2024 तक पूरा करने का काम किया. लेकिन कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना एक वादा भी पूरा नहीं की है. उन्होंने झामुमो और कांग्रेस के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की सबसे बेईमान पार्टी भी विपक्षियों साथ है.
परिवर्तन यात्रा सुनामी के तरह परिवर्तन लाएगी
वहीं कार्यक्रम में भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा सुनामी के तरह परिवर्तन लाएगी, क्योंकि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से लोग जान चुके हैं कि झारखंड का विकास सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है.