रायपुर: ईडी के वकील सौरभ कुमार पांडे को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रवर्तन निदेशालय के वकील और राज्य के उप महाधिवक्ता को सुरक्षा प्रदान की गई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सौरभ कुमार पांडे के लिए सशस्त्र पुलिस सुरक्षा की मांग को मंजूर कर लिया गया है. रायपुर में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी गई है. राज्य की खुफिया विभाग ने बीते दिनों मिली एक धमकी के आधार पर पर उप महाधिवक्ता को सुरक्षा दिए जाने की सिफारिश की थी. राज्य सरकार ने उस सिफारिश को स्वीकर कर लिया है. आधिकारिक रुप से सरकार की ओर से इस बात की पुष्टि अभी नहीं की गई है.
ईडी के वकील सौरभ कुमार पांडे को मिली सुरक्षा, सूत्रों के हवाले से खबर:सौरभ कमार पांडे ईडी के वकील होेन के साथ साथ राज्य के उप महाधिवक्ता भी हैं. सौरभ कुमार पांडे लगातार विभिन्न अदालतों और हाई प्रोफाइल मामलों में सरकार का पक्ष कोर्ट में पेश करते हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में संघीय जांच एजेंसी द्वारा की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर मुकदमों को भी देख रहे हैं. खुफिया विभाग की ओर से मिली सिफारिश के बाद उनको सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है.