रायपुर: गंज थाना क्षेत्र में मंत्री के घर में तैनात आरक्षक ने खुदकुशी कर ली. जवान हफ्ते भर पहले ही छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटा था. शुक्रवार रात 2 बजे आरक्षक ने खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया.
आरक्षक ने की खुदकुशी: खुदकुशी करने वाले आरक्षक का नाम रोहित सलामे है. जो प्रथम वाहिनी ई कंपनी में आरक्षक के पद पर तैनात था और मंत्री दयाल दास बघेल के स्टेशन रोड बंगले में ड्यूटी पर था. शुक्रवार रात 2 बजकर 10 मिनट पर बंगले के गार्ड रूम में आरक्षक ने अपनी केलिबर सर्विस राइफल से ठुड्डी में गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
कुछ दिनों पहले ही छुट्टी से लौटा था आरक्षक: बताया जा रहा है कि रात दो बजे ड्यूटी के बाद उसने पहले मंजन किया था उसके बाद अपनी सर्विस राइफल से खुदकुशी कर ली. एक हफ्ते पहले आरक्षक ने 25 दिनों की छुट्टी के बाद ड्यूटी ज्वाइन की थी.
पुलिस कर रही जांच:घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. कंपनी कमांडर नेहरू राम साहू, डीएसपी लाइन निलेश द्विवेदी, आरआई वैभव मिश्रा और गंज थाना प्रभारी आशीष यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे. आरक्षक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.