अंबाला : किसानों के रेल रोको आंदोलन का आज 18वां दिन है. किसानों के आंदोलन के चलते अब तक 2853 रेलगाड़ियां प्रभावित हो चुकी है और ये तादाद लगातार बढ़ती चली जा रही है.
रेल रोको आंदोलन से मुसाफिर परेशान :किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को मिलाकर 1154 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा 228 ट्रेनों को शॉर्ट में टर्मिनेट भी करना पड़ा है. इसके अलावा रेलवे ने किसानों के आंदोलन के चलते 1159 ट्रेनों के रुट को बदलकर चलाया है . किसानों के आंदोलन के चलते अब तक रेलवे को करोड़ों रुपए की चपत लग चुकी है. वहीं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी की हालत में बैठे हुए देखा जा सकता है. लंबी दूरी के यात्री कई-कई घंटों तक ट्रेनों का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन ट्रेन आने का नाम ही नहीं ले रही है. परेशान मुसाफिर लगातार सरकार से अपील कर रहे हैं कि वे किसानों से बातचीत के जरिए मसले को सुलझाए ताकि ट्रेन सही समय पर चले और उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
किसानों के आंदोलन से 2853 रेलगाड़ियां प्रभावित :वहीं अंबाला में रेलवे के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार का कहना है कि किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते 2853 रेलगाड़ियों पर असर पड़ा है. उन्होंने बताया कि 1154 गाड़ियां रेलवे को रद्द करनी पड़ी है. वहीं 228 ट्रेनों को शॉर्ट में टर्मिनेट करने का फैसला लेना पड़ा है. 1159 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट करके चलाया जा रहा है. इसके अलावा 312 मालगाड़ियों को भी दूसरे रूट से चलाया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनों के रुट और टाइमिंग में बदलाव की जानकारी पैसेंजर्स को अलग-अलग माध्यमों के जरिए दी जा रही है और पैसेंजर रेलवे हेल्पलाइन पर कॉल कर ट्रेनों की जानकारी लेने के बाद ही स्टेशन पर पहुंचे तो असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.