उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

मेरठ में रेल हादसा, कैंट स्टेशन के पास मालगाड़ी हुई बेपटरी

अन्य ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ने की आशंका, व्यवस्था पटरी पर लाने की कोशिश में लगे अफसर

मेरठ में मालगाड़ी पटरी से उतरी.
मेरठ में मालगाड़ी पटरी से उतरी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

मेरठ :जिले में कैंट स्टेशन के पास एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. इंजन समेत दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. यह हादसा होते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्टेशन पर तैनात स्टाफ मौके पर पहुंचा. मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना स्थानीय अधिकारियों ने आला अफसरों को दी है. इस हादसे के कारण अन्य ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अधिकारी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इससे ट्रैक प्रभावित न हो. जल्द से जल्द व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है.

मेरठ में मालगाड़ी पटरी से उतरी. (Video Credit; ETV Bharat)

घटना शुक्रवार सुबह की है. कैंट से सिटी स्टेशन जाते वक्त ये हादसा हुआ है. फिलहाल स्टेशन पर मौजुद रेलवे के कर्मचारी मौके पर हैं. स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह का कहना है कि फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. अपनी तरफ से स्टाफ को लगाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि किसी भी तरह से बाकी ट्रैक पर आवाजाही बाधित न हो. मालगाड़ी के बेपटरी होने की क्या वजह है, इसको लेकर जिम्मेदारों का कहना है कि यह जांच का विषय है.
बता दें कि इससे पूर्व सुबह एक मालगाड़ी सहारनपुर में भी बेपटरी हो गई. यहां अनाज लदी मालगाड़ी ट्रैक से उतर गई. मालगाड़ी गुरुहरसहाय से बामहेड़ी की ओर जा रही थी. तभी यह हादसा हुआ. इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. सूचना मिलने पर रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हादसे की वजह तलाशने में जुट गए. बीते कुछ समय से लगातार इस तरह की घटनाएं बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़ें : 8 महीने, 5 ट्रांसफर; कांस्टेबल ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को भेजा इस्तीफा, लिखा- नौकरी नहीं छोड़ी तो हो जाएगी अप्रिय घटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details