नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी द्वारा युवाओं के लिए किए गए पांच वादों को जनता तक पहुंचाने को कहा है. पार्टी ने उन सभी से अपील की है कि वे लोकसभा चुनाव में इसे कांग्रेस के मुख्य एजेंडे के तौर पर पेश करें.
राहुल गांधी ने सात मार्च को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए पांच वादों की घोषणा की थी. इसके बाद पार्टी ने केंद्र और प्रदेश के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इसे जन-जन तक पहुंचाने को कहा है. पार्टी पदाधिकारियों को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इसे रखने को भी कहा गया है.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'जितना व्यापक और जितनी महत्वपूर्ण घोषणाएं हैं, बहुत जरूरी है कि इसे देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाए. इसे हासिल करने के लिए आपको आठ और नौ मार्च को प्रेस ब्रीफिंग के जरिए इसके बारे में जनता तो बताना है.'
वेणुगोपाल ने महिला कांग्रेस और यूथ कांग्रेस को भी इस अभियान में जुड़ने को कहा है.
केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'देश के भविष्य के निर्माण में युवाओं की सबसे बड़ी भूमिका होती है और बेरोजगारी जिस तरीके से उन्हें परेशान कर रही है, उसके मद्देनजर यह बहुत जरूरी है कि हम जॉब और सामाजिक सुरक्षा को लेकर अपने विजन को उन तक पहुंचाएं.'
कर्नाटक के प्रभारी और पार्टी महासचिव अभिषेक दत्त ने कहा कि देश के युवाओं के सामने बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है, इसलिए कांग्रेस के प्रति समर्थन हासिल करने के लिए राहुल गांधी के पांच वादे सबसे बड़ी भूमिका निभाएंगे.
ईटीवी भारत से बात करते हुए अभिषेक दत्त ने कहा, 'मोदी ने 2014 में दो करोड़ जॉब देने का वादा देकर सत्ता हासिल की थी, लेकिन अब वह उन पर बात नहीं करते हैं. जैसे ही आप जॉब का मुद्दा उठाते हैं, भाजपा पाकिस्तान राग छेड़कर ध्यान भटका देती है. हकीकत ये है कि देश में पिछले 45 सालों में सबसे अधिक बेरोजगारी है. इसके लिए सीधे तौर पर केंद्र की नीति जिम्मेदार है. जॉब नहीं होने की वजह से युवाओं में गुस्सा और हताशा है. इसे हमने यूपी पुलिस एग्जाम के दौरान पेपर लीक होने के बाद महसूस किया. अन्य जगहों पर भी इसी तरह के विरोध हो रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा कि जॉब नहीं होने का सीधा संबंध अपराध से है. उनके अनुसार अगर युवाओं को किसी भी प्रोडक्टिव काम में नहीं लगाया गया, तो वे अपराध की दुनिया की ओर आकर्षित हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे नेता पहले ही कह चुके हैं कि जॉब नहीं होने की वजह से युवा 10-10 घंटे तक सोशल मीडिया पर अपना समय व्यतीत करते हैं, लेकिन पार्टी के पांच वादे निश्चित तौर पर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और युवा हमारी पार्टी से जुड़ेंगे.
क्या हैं राहुल गाधी के पांच वादे
- केंद्र सरकार में 30 लाख खाली पदों की भर्ती
- 25 साल से नीचे के युवाओं को, जिन्हें डिप्लोमा डिग्री है, उन्हें एक लाख रुपये की सैलरी वाली जॉब या फिर स्टाइपंड मिलेगा.
- सरकारी बहाली में पारदर्शिता
- गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा
- स्टार्ट-अप्स के लिए 5000 करोड़ का फंड
अपने वादे को क्रेडिबिलिटी दिलाने के लिए कांग्रेस ने बहाली को लेकर अलग-अलग विभागों से जुटाई गई जानकारी भी साझा की है. उनके अनुसार केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में 9 लाख, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 2 लाख, 1.6 लाख स्वास्थ्य कर्मियों, 1.76 लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, केंद्रीय विद्यालयों में 16329 रिक्तियों, 8.3 सहित 30 लाख नौकरियां उपलब्ध हैं. पार्टी के अनुसार राज्य के सरकारी स्कूलों में रिक्तियां, केंद्रीय विद्यालयों में उच्च शिक्षा क्षेत्र में 18,000 नौकरियां, आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी में 16,687 नौकरियां, अन्य केंद्रीय स्कूलों में 1662 नौकरियां, सेना में 1 लाख नौकरियां, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 91929 नौकरियां, 5.3 लाख नौकरियां राज्य पुलिस बलों में 4, सुप्रीम कोर्ट में 4, उच्च न्यायालयों में 419 और जिला और निचली अदालतों में 4929 नौकरियां हैं.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो CAA रद्द कर दिया जाएगा: पवन खेड़ा