पलामूः सांसद सह कांग्रेस नेता राहुल गांधी 14-15 फरवरी गढ़वा और पलामू में रोड शो करेंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर के रामानुजगंज इलाके से 14 फरवरी को सुबह आठ बजे के करीब गढ़वा के रंका के इलाके में दाखिल होगी. यहां रोड शो करने के बाद राहुल गांधी पलामू के नावा बाजार में रात्रि विश्राम करेंगे.
14 फरवरी को राहुल गांधी गढ़वा शहर में रोड शो करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी दोपहर तीन बजे के करीब पलामू के बिश्रामपुर के इलाके में दाखिल होंगे और बी मोड़ पर आम लोगों से संवाद स्थापित करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी पलामू के नया बाजार के इलाके में रात्रि विश्राम करेंगे. रात्रि विश्राम करने के बाद राहुल गांधी 15 फरवरी को सुबह 8 बजे पलामू के छतरपुर के इलाके में रोड शो करेंगे और उसके बाद बिहार के औरंगाबाद के इलाके में दाखिल हो जाएंगे.
कांग्रेस के पलामू जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने बताया कि राहुल गांधी का ये दौरा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह बढ़ाएगा. राहुल गांधी के आगमन को लेकर तैयारी की जा रही है. एक एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के स्वागत में जुट गए हैं. राहुल गांधी के आगमन को लेकर पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. केंद्र में यूपीए सरकार के कार्यकाल के बाद पहली बार राहुल गांधी पलामू के दौरे पर आ रहे हैं. जिस इलाके से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरनी है, उस इलाके में एक विधायक झारखंड मुक्ति मोर्चा के जबकि सभी विधायक भारतीय जनता पार्टी के हैं, सांसद भी भारतीय जनता पार्टी के हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में झारखंड सरकार के मंत्री और विधायक भाग लेंगे.