नई दिल्ली:नई दिल्ली विधानसभा सीट की गिनती दिल्ली की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीटों में होती है. नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने प्रवेश वर्मा को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस के टिकट पर संदीप दीक्षित चुनाव में हैं. नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल की टक्कर दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों से है. यही वजह है कि नई दिल्ली सीट चर्चा में बनी हुई है. आज नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द चुनाव प्रचार भी रफ्तार पकड़ सकता है.
भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी नई दिल्ली सीट को हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोक रही है. सोमवार, 20 जनवरी 2025 को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे. राहुल गांधी लोगों के बीच जाकर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित के पक्ष में वोट मांगेंगे. संदीप दीक्षित भी लगातार क्षेत्र की जनता के बीच जाकर जन समर्थन हासिल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
नई दिल्ली सीट पर सभी पार्टियों की नजर:नई दिल्ली सीट पर सभी पार्टियों की नजर है, इसके पीछे एक मजबूत कारण है. दरअसल, दिल्ली में हुए बीते विधानसभा चुनावों में तीन बार कांग्रेस और तीन बार आम आदमी पार्टी को जनमत हासिल हुआ. दिल्ली विधानसभा के गठन के बाद पहली बार 1993 में चुनाव हुए थे. उस वक्त नई दिल्ली विधानसभा सीट नहीं हुआ करती थी. आज का नई दिल्ली क्षेत्र गोल मार्केट विधानसभा का हिस्सा हुआ करता था. 2008 में हुए परिसीमन के बाद नई दिल्ली विधानसभा सीट अस्तित्व में आई.