नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में राजनीति की संस्कृति को बदल दिया है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी ने जो वादे किए थे उनको पूरा किया है. साथ ही जो वादे नहीं किए थे वह भी करके दिखाया है. इसलिए घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के रूप में परिवर्तित किया गया और संकल्प पत्र को संकल्प से सिद्धि तक ले जाकर उसको पूरा भी किया है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में अभी लोगों के कल्याण की जितनी योजनाएं चल रही हैं वो सभी भाजपा की सरकार बनने पर जारी रहेंगी. साथ ही इन योजनाओं को और अधिक प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा. नड्डा ने बताया कि एक लाख आठ हजार लोगों से संकल्प पत्र तैयार करने के लिए सुझाव लिए.
#WATCH | #DelhiElection2025 | BJP national president and Union Minister JP Nadda says, " we made 500 promises in 2014 and 499 from them were delivered...in 2019, we pledged 235 promises and fulfilled 225, and the rest were in the implementation stage. our objective remains good… pic.twitter.com/75tR1Q2i4z
— ANI (@ANI) January 17, 2025
संकल्प पत्र का पहला भाग जारी: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा; ''आज मैं संकल्प पत्र का पहला भाग जारी कर रहा हूं. सबसे पहले मैं महिला सम्मान और महिला सशक्तिकरण की बात करूंगा. 10 करोड़ 35 लाख से ज्यादा महिलाओं को उज्ज्वला योजना में फ्री गैस सिलिंडर और चूल्हा दिया गया है. महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये प्रति महीना भाजपा की सरकार बनने पर कैबिनेट की पहली मीटिंग में प्रस्ताव पास किया जाएगा. दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीना भाजपा की सरकार देगी. वहीं, 500 रुपये में गैस सिलेंडर होली, दीवाली और अन्य त्योहारों पर दिया जाएगा.
#WATCH | #DelhiElection2025 | BJP national president and Union Minister JP Nadda says, " the 'sankalp patra' will put the foundation of 'viksit delhi'..." pic.twitter.com/qdlaASqhTo
— ANI (@ANI) January 17, 2025
"हमने 2014 में 500 वादे किए थे और उनमें से 499 पूरे किए गए. 2019 में, हमने 235 वादे किए और 225 पूरे किए, और बाकी कार्यान्वयन के चरण में हैं हमारा उद्देश्य सुशासन, विकास, महिला सशक्तीकरण और किसानों की प्रगति है नीति आयोग के अनुसार, 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे आ गए हैं. दिल्ली में वर्तमान में चल रही सभी कल्याणकारी योजनाएं भाजपा सरकार के तहत जारी रहेंगी."-जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा
दिल्ली में लागू करेंगे आयुष्मान भारत योजना: नड्डा ने कहा कि हमारी सरकार हरियाणा में महिलाओं को 2100 रुपये महीना, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 1250, छत्तीसगढ़ में 1000 रुपया महीना दे रही हैं. दिल्ली में सरकार बनने पर हम पहली कैबिनेट में दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करेंगे. इसके अलावा, दिल्ली सरकार की ओर से भी पांच लाख रुपए का हेल्थ बीमा देंगे. पांच लाख रुपये आयुष्मान योजना और पांच लाख रुपए का दिल्ली सरकार की ओर से हेल्थ कवर, कुल मिलाकर 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर भाजपा सरकार देगी.
झुग्गी झोपड़ी के लोगों के लिए अटल कैंटीन योजना: भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम झुग्गी झोपड़ी के लोगों के लिए पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराने के लिए अटल कैंटीन योजना शुरू करेंगे. नड्डा ने कहा कि केजरीवाल की सरकार में मोहल्ला क्लीनिक में टेस्ट के नाम पर 300 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. अस्पतालों में दवाइयां पहुंचाने के नाम पर 100 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. बीजेपी सरकार बनने पर इसकी भी जांच कराएंगे. नड्डा ने कहा कि संकल्प पत्र का दूसरा और तीसरा भाग बाद में जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: