उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामला; सुलतानपुर कोर्ट में कल पेश होंगे राहुल गांधी - Rahul Gandhi - RAHUL GANDHI

नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी कल यानि 26 जुलाई को सुलतानपुर MP-MLA कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचेंगे. इसकी पुष्टि कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की है.

राहुल गांधी.
राहुल गांधी. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 3:39 PM IST

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने दी जानकारी. (Credit; ETV Bharat)

सुलतानपुरः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर होंगे. कोर्ट ने राहुल गांधी का बयान दर्ज करने के लिए 26 जुलाई की तारीख दी थी. इस मामले में कोर्ट ने कड़ा रूख अख्तियार किया है.

गौरतलब है कि बंगलुरु में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष व मौजूदा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसको लेकर सुलतानपुर के कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी कोआपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन और बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने 4 अगस्त 2018 को राहुल गांधी के खिलाफ न्यायालय के माध्यम से मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था.

इस मुकदमे में राहुल गांधी न्याय यात्रा के दौरान 20 फरवरी को कोर्ट में हाजिर हुए थे. उस समय राहुल के अधिवक्ता ने न्यायालय में जमानत की अर्जी दी थी. जिस पर कोर्ट ने राहुल गांधी को 25-25 हज़ार के मुचलके पर जमानत दे दिया था. लेकिन कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए अगली तारीख दे दी थी. इस बीच लोकसभा चुनाव में व्यस्तता के चलते राहुल गांधी कोर्ट नही पहुंच पाए. जिस पर कोर्ट ने कड़ा रुख दिखाते हुए राहुल गांधी को बयान दर्ज कराने के लिए 26 जुलाई की तारीख नियत की.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दी गई सूचना के अनुसार राहुल गांधी कोर्ट में पेश होने के लिए शुक्रवार को जिले में आएंगे. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेसियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.राहुल के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने भी राहुल के हाजिर होने की पूर्ण संभावना जताई है।

इसे भी पढ़ें-अमित शाह पर टिप्पणी मामला; कोर्ट ने राहुल गांधी को पेश होने का दिया आखरी मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details