नई दिल्ली: पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी अनुभवी जेपी अग्रवाल के समर्थन में एक रैली को संबोधित करके पार्टी के दिल्ली अभियान की शुरुआत करेंगे, जो चांदनी चौक सीट पर भाजपा के प्रवीण खंडेलवाल के खिलाफ खड़े हैं.
दिल्ली के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया ने ईटीवी भारत को बताया, 'राहुल गांधी 18 मई को चांदनी चौक सीट पर प्रचार करेंगे.' पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार राहुल 18 मई को रैली को संबोधित करेंगे, जिस दिन उत्तर प्रदेश में उनकी रायबरेली सीट पर चुनाव प्रचार समाप्त होगा.
अगले हफ्ते, स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे भी राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. इसके अलावा चूंकि कांग्रेस-आप का समन्वय दिल्ली में जमीनी स्तर पर अच्छा चल रहा है, इसलिए पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा अगले सप्ताह एक ज्वाइंट I.N.D.I.A ब्लॉक रैली की भी संभावना जताई जा रही है.
समझौते के तहत, कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि AAP जिसकी दिल्ली में राज्य सरकार है, कुल सात सीटों में से शेष चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में मतदान 25 मई को होगा. नतीजे 4 जून को आएंगे. पिछले 2019 के राष्ट्रीय चुनावों में भाजपा ने सभी सात सीटें जीती थीं, लेकिन 2024 में उसे I.N.D.I.A ब्लॉक से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
जेपी अग्रवाल के अलावा, पूर्व आईएएस अधिकारी उदित राज उत्तर पश्चिम सीट से भाजपा के योगेंद्र चंदोलिया के खिलाफ लड़ रहे हैं, जबकि पूर्व जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार उत्तर पूर्व सीट पर भाजपा के मनोज तिवारी के खिलाफ मैदान में हैं.
नई दिल्ली सीट पर 'आप' के सोमनाथ भारती का मुकाबला बीजेपी की बांसुरी स्वराज से है, पूर्वी दिल्ली सीट पर 'आप' के कुलदीप कुमार का मुकाबला बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा से है, दक्षिणी दिल्ली सीट पर 'आप' के सहीराम पहलवान का मुकाबला बीजेपी के रामवीर बिधूड़ी से है और पश्चिमी दिल्ली सीट पर 'आप' के महाबल मिश्रा का मुकाबला कमलजीत सहरावत से है.