नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव में विपक्ष (इंडिया ब्लॉक) ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके चलते उसने नेता विपक्ष का पद फिर से हासिल कर लिया है. हालांकि, सवाल यह है कि विपक्ष का नेता कौन होगा? चुनाव में 99 सीटों जीतने वाली कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और नियम के अनुसार विपक्ष के नेता का पद पाने की एकमात्र हकदार कांग्रेस है.
इस बीच नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में विपक्ष 'लीडर ऑफ अपोजिशन' के पद को लेकर चर्चा कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता चुना जा सकता है.
मणिकम टैगोर ने की डिमांड
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने खुले तौर पर मांग की है कि राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाया जाए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'मैंने अपने नेता राहुल गांधी के नाम पर वोट मांगे. मुझे लगता है कि उन्हें लोकसभा में कांग्रेस का नेता होना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि निर्वाचित कांग्रेस सांसद भी ऐसा ही सोचते होंगे. देखते हैं कांग्रेस संसदीय दल क्या फैसला करता है. हम एक लोकतांत्रिक पार्टी हैं.'